Headlines
Loading...
थाने पहुंचे कपल ने कहा- हमने शादी कर ली, पुलिसकर्मियों ने दी बधाई... फिर बोली ऐसी बात कि सब रह गए सन्न...

थाने पहुंचे कपल ने कहा- हमने शादी कर ली, पुलिसकर्मियों ने दी बधाई... फिर बोली ऐसी बात कि सब रह गए सन्न...

खरगोन जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक प्रेमी-प्रेमिका ने थाने में पहुंच कर ऐसी बात बोल दी कि पुलिस सकते में आ गई। दरअसल, प्रेमी प्रेमिका ने थाने पर पहुंचकर कहा कि 'हमने जहर खा लिया है।' पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए आवश्यक कदम उठाया। 

हैरतअंगेज घटना खरगोन जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र की है। डेढ़ महीने से गायब एक प्रेमी युगल ने घरवालों के शादी करने से मना करने पर जहर पी लिया और थाने पहुंच गए। उन्होंने पहले तो खुशी- खुशी अपनी शादी की बात बताई फिर जो बोले उससे तो होश उड़ गए।

थाने आकर बोले जहर खा लिया

चैनपुर के थाना प्रभारी गहलोद सेमलिया ने बताया कि भील समुदाय का एक 23 वर्षीय युवक और किशोरी टीनेजर अचानक थाने पर आये। दोनों ने बताया कि उन्होंने शादी कर ली है। थाने वालों ने उन्हें बधाई दी और भविष्य की शुभकामनाएं भी दे दी। इसके बाद उन्होंने उन्होंने आगे कहा कि घर वाले उनकी इस शादी से खुश नहीं है। इसलिए उनके नहीं मानने पर हमने जहर पी लिया है। यह सुन कर पुलिस सकते में आ गयी।

थाने में दोनों को उल्टियां कराई

पुलिसकर्मियों ने तत्काल थाना परिसर में दोनों को उल्टियां कराई। फिर हालत बिगड़ने पर स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार करवाया। इसके बाद करीब 50 किमी दूर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। इस बीच तहसीलदार ने उनके स्टेटमेंट भी ले लिए।

पहले से दर्ज है अपहरण का मामला

थाना प्रभारी ने बताया कि 26 जून को लड़की के परिजनों ने बताया था कि उनकी नाबालिग लड़की को उक्त युवक भगा ले गया है। इस पर से लड़के के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया गया था। दोनों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने शादी कर ली है। वहीं, लड़की की उम्र 18 वर्ष से अधिक है।

कपल का इलाज जारी

थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया कि दस्तावेजों के मुताबिक लड़की 18 वर्ष से कम की है। फिलहाल दोनों जिला अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने बताया कि एक ही जाति और स्थान के होने के चलते दोनों के परिवार वाले इस शादी के खिलाफ थे।

गनीमत रही दोनों आए थाने

पुलिस का कहना है कि आसपास जहर पीकर भी थाने में नहीं आते या कहीं और जहर पी लेते तो शायद उनका बचना मुश्किल था। उन्होंने बताया कि युवक के खिलाफ इस मामले में नाबालिग के अपहरण का प्रकरण दर्ज है और इसकी विवेचना की जा रही है।