Headlines
Loading...
लखनऊ के होटल में वेटर की हत्या, महिला दोस्त को लेने आए युवक ने की सनसनीखेज वारदात...

लखनऊ के होटल में वेटर की हत्या, महिला दोस्त को लेने आए युवक ने की सनसनीखेज वारदात...

यूपी राजधानी लखनऊ में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां चिनहट के विकल्प खंड स्थित ईशान इन होटल में ठहरी महिला दोस्त को लेने आए युवक ने रविवार देर रात कहासुनी के बाद वेटर की गोली मार कर हत्या कर दी। वेटर के गले में गोली लगी थी। वारदात से होटल में सनसनी फैल गई। होटल के अन्य कर्मचारी दहशत में आ गए। सूचना के बाद पुलिस ऐक्शन में आई। आरोपित को चिनहट पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

पुलिस के मुताबिक, विकल्प खंड स्थित ईशान इन होटल में गोरखपुर निवासी एक युवती ठहरी थी। युवती को लेने मटियारी कांतिपुरम निवासी दोस्त् आकाश तिवारी लेने आया। जो को मूलरूप से अयोध्या के गोसाईगंज का रहने वाला है। आकाश का सुल्तानपुर के जयसिंहपर निवासी वेटर दिवाकर यादव (20) से कहासुनी हो गई। इसके बाद आकाश युवती को लेकर चला गया। कुछ देर बाद आकाश युवती को लेकर वापस आया और गालियां देते हुए दिवाकर को गोली मार दी। गले में गोली लगने से दिवाकर खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़े और मौत हो गई।

गोली चलने की आवाज सुनकर होटल के अन्य कर्मचारी दौड़े। पकड़े जाने के डर से आरोपित असलहा लहराते हुए भाग निकला। वारदात के बाद दहशत का माहौल हो गया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस ऐक्शन आई और आरोपित को हिरासत लिया है। और पूछताछ चल रही है। हत्या की वजह अभी सामने नहीं आई है। 

वहीं पुलिस इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्र ने मीडिया को बताया कि घटना संज्ञान में हैं। आरोपित आकाश तिवारी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।