Headlines
Loading...
आज चंदौली में आएंगे सीएम योगी, होगी कार्यों की समीक्षा, अधिकारी अलर्ट; डीएम-एसपी ने परखी सुरक्षा व्यवस्था...

आज चंदौली में आएंगे सीएम योगी, होगी कार्यों की समीक्षा, अधिकारी अलर्ट; डीएम-एसपी ने परखी सुरक्षा व्यवस्था...

Today CM Yogi in Chandauli: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को चंदौली आएंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह ने बताया कि दोपहर 1:40 बजे मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर जगदीशसराय के पास हेलीपैड पर उतरेगा। इसके बाद वे सीधे कलेक्ट्रेट सभागार पहुंचेंगे और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।

इसके बाद करीब 3:30 बजे लखनऊ के लिए निकल जाएंगे। इसको लेकर बुधवार को हेलीपैड बनवाया गया। डीएम चंद्रमोहन गर्ग और एसपी आदित्यलांग्हे ने पूरे दिन तैयारियों को अंतिम रूप दिया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गुरुवार के आगमन को लेकर बुधवार को चंदौली प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप दिया। बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम चंद्र मोहन गर्ग और एसपी आदित्य लांग्हे की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए गए।

अफसरों को दिए निर्देश
 
डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान कोई भी चूक या लापरवाही न हो। सभी व्यवस्थाएं यातायात, पार्किंग, सुरक्षा, रूट डायवर्जन की व्यवस्था ठीक कर लें। बुधवार को डीएम और एसपी ने जगदीशसराय गांव स्थित एक विद्यालय परिसर में बनाए जा रहे हेलीपैड का निरीक्षण भी किया। इस दौरान मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए उन्होंने स्थल की सुरक्षा और सुविधाओं की जांच की।

डीएम चंद्रमोहन गर्ग ने मीडिया को जानकारी दी कि मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार, वे कलेक्ट्रेट परिसर में वृक्षारोपण करेंगे। इसके बाद सभागार में जिले के विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करेंगे, जिसमें संबंधित विभागों के अधिकारी भाग लेंगे। सभी अधिकारियों को अपने-अपने विभाग से संबंधित जानकारी और प्रस्तुतियां तैयार रखने के निर्देश दिए गए हैं।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी आर. जगत साईं, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) रतन वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. वाईके राय, प्रभागीय वनाधिकारी बी. शिवशंकर, अपर पुलिस अधीक्षक, जिला विकास अधिकारी, परियोजना अधिकारी, डीसी मनरेगा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी और जिला पंचायत राज अधिकारी उपस्थित रहे।