फर्जी शस्त्र लाइसेंस का खेल...असलहा कार्यालय के लॉगिन और पासवर्ड में सेंधमारी, पुलिस को सौंपी गई जांच...
आगरा के कलेक्ट्रेट स्थित असलहा कार्यालय की लॉगिन और पासवर्ड में सेंधमारी हो गई। तीन शस्त्र लाइसेंस की फर्जी यूनिक आईडी बन गई। शिकायत पर डीएम ने एफआईआर के आदेश दिए हैं। अब इस मामले की जांच प्रशासन की बजाय पुलिस करेगी। जिन शस्त्र लाइसेंस की फर्जी यूनिक आईडी जारी की गई उन्हें ऑल इंडिया परमिट था।
कलेक्ट्रेट स्थित आयुध कार्यालय में लॉगिन और पासवर्ड में सेंधमारी से शस्त्र लाइसेंस की फर्जी यूनिक आइडी जारी कर दी गई। दो अन्य प्रकरण भी इस तरह के सामने आए हैं। डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस की जांच में स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। उधर, प्रभारी आयुध एवं एडीएम प्रोटोकॉल प्रशांत तिवारी का कहना है कि 2016 से पहले संपूर्ण भारत में लागू होने वाले लाइसेंस का नवीनीकरण किया जा सकता था। लेकिन, इन तीन मामलों में नवीनीकरण और यूनिक आईडी के संबंध में शासन से दिशा-निर्देश मांगे गए हैं।
असलहा बाबू की भूमिका संदिग्ध
शस्त्र लाइसेंस की यूनिक आईडी का लॉगिन व पासवर्ड असलहा बाबू के पास रहता है। एडीएम सिटी के हस्ताक्षर के बाद नवीनीकरण होता है। ऐसे में लॉगिन व पासवर्ड में सेंधमारी पर असलहा बाबू की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है। पूर्व असलहा बाबू संजय कपूर के विरुद्ध फर्जी लाइसेंस जारी करने के आरोप में पहले ही मुकदमा दर्ज है। ऐसे में वर्तमान असलहा बाबू की मुश्किलें भी बढ़ सकती हैं।