दो समधियों में इस बात को लेकर हुई लड़ाई, एक का टूट गया हाथ, बीच में आए दामाद को भी पीट दिया.. पुलिस कर रही है जॉच...
मथुरा जिले में फरह थाना क्षेत्र के गांव मुस्तफाबाद परखम में दो समधी आपस में भिड़ गए। मारपीट में एक समधी के हाथ की हड्डी टूट गई। बहुओं को मायके न भेजने को लेकर परिजनों ने ससुरालियों को पीटा है।
गांव मुस्तफाबाद निवासी ओमवीर ने बताया कि उनके दो बेटे रविन्द्र और करतार की शादी 2019 में फिरोजपुर पलवल निवासी बहनें पूजा एवं नेहा के साथ हुई थी। दोनों बहू मायके जाने की जिद कर रही थीं, लेकिन बेटे दो दिन बाद भेजने की बोल रहे थे।
इस पर बहुओं ने अपने मायके फोन करके परिजनों को बुला लिया। मायके से दोनों बहुओं के पिता वेदप्रकाश, चाचा विक्की और गांव के ही दो बिचौलिये रामबाबू और श्याम बाबू को लेकर आ गए और लाठी डंडों से हमला कर दिया।
मारपीट में ओमवीर का हाथ टूट गया, जबकि उनके दोनों बेटे घायल हो गए। पुलिस ने ओमवीर की तहरीर पर उनके समधी वेदप्रकाश, विक्की एवं परखम निवासी बिचौलिये रामबाबू और श्याम बाबू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
सीओ रिफाइनरी श्वेता वर्मा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।