यूपी मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम के खिलाफ सोशल मीडिया पर किसने किया दुष्प्रचार? जांच में जुटी यूपी पुलिस, साइबर सेल दबोचेगी अपराधी को...
उत्तर प्रदेश सरकार की ग्राम्य विकास राज्यमंत्री और देवरिया जिले की सलेमपुर सीट से विधायक विजय लक्ष्मी गौतम के बारे में सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार किया गया है। इसे संज्ञान में लेते हुए कोतवाली पुलिस ने मामले में अज्ञात पर आईटी एक्ट व मानहानि का केस दर्ज कर लिया है। साथ ही मामले की जांच में जुट गई है। सलेमपुर कोतवाली पुलिस इस मामले में साइबर सेल का सहयोग ले रही है। पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेने का दावा कर रही है।
देवरिया शहर के राघव नगर निवासी और भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष अमरनाथ सिंह ने सलेमपुर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। जिसमें आरोप लगाया है कि ग्राम्य विकास राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम के बारे में दुष्प्रचार करते हुए सोशल मीडिया पर रविवार की सुबह सलेमपुर गैंग्स नाम की आईडी से पोस्ट किया गया है।
पोस्ट में लिखा है कि सलेमपुर कोतवाली के ठीक सामने विजय लक्ष्मी गौतम विधायक और राज्यमंत्री ने नौ करोड़ की जमीन लिखवाया है, यह पूरी तरह से गलत, बेबुनियाद है। सोशल मीडिया पर इस तरह का दुष्प्रचार कर राज्यमंत्री की छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। शिकायत को संज्ञान में लेते हुए कोतवाली पुलिस ने मामले में अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज किया है।
क्या बोलीं मंत्री
राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने इस बारे में कहा कि कुछ लोग राजनीतिक प्रतिद्वंदिता में दुष्प्रचार कर रहे हैं। वे संगठन और समाज में मेरी छवि धूमिल करना चाहते हैं। सलेमपुर कोतवाली के सामने नौ करोड़ की जमीन खरीदे जाने का दुष्प्रचार किया जा रहा है। जबकि इस बात से दूर-दूर तक मेरा कोई वास्ता ही नही है। मामले की जांच कर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
पुलिस की बात
सलेमपुर के सीओ दीपक शुक्ल ने बताया कि सोशल मीडिया पर राज्यमंत्री पर टिप्पणी की गई है। इस मामले में अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कर विवेचना की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।