लॉर्ड्स टेस्ट में क्यों हारा भारत? कप्तान शुभमन गिल ने बताई वजह; ऋषभ पंत की चोट पर भी दिया अपडेट, बुमराह चौथे टेस्ट में होंगे या नहीं?..
भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में मेजबानों ने मेहमानों को 22 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने 1-2 की बढ़त हासिल कर ली। मैच के बाद भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने हार का कारण बताया।उन्होंने कहा कि आखिरी दिन वह जीत को लेकर आश्वस्त थे, लेकिन एक बड़ी साझेदारी की जरूरत थी। इस दौरान दाएं हाथ के बल्लेबाज ने उपकप्तान ऋषभ पंत की चोट पर भी अपडेट दिया।
गिल ने जताया टीम के प्रदर्शन पर गर्व
मुकाबले के बाद कप्तान गिल ने टीम के प्रदर्शन पर गर्व जताया। उन्होंने कहा- 'बेहद गर्व है, टेस्ट क्रिकेट इससे अधिक करीबी नहीं हो सकता। आज सुबह काफी आश्वस्त थे, काफी बल्लेबाजी बाकी थी। हमें शीर्ष क्रम में कुछ साझेदारियों की जरूरत थी लेकिन हम ऐसा नहीं कर पाए। उन्होंने हमारे से बेहतर प्रदर्शन किया। लेकिन उम्मीद हमेशा बनी रहती है। लक्ष्य बहुत बड़ा नहीं था, एक साझेदारी और मैच में वापसी। जड्डू (रविंद्र जडेजा) काफी अनुभवी हैं, उन्हें कोई संदेश नहीं दिया, बस यही चाहते थे कि वह और पुछल्ले बल्लेबाज खेलते रहें।'
टीम को हार से नहीं बचा पाए जडेजा
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 82 रन तक सात विकेट गंवा दिए थे लेकिन जडेजा (नाबाद 61 रन, 181 गेंद, चार चौके, एक छक्का) ने नीतीश कुमार रेड्डी (13) के साथ आठवें विकेट के लिए 91 गेंद में 30, जसप्रीत बुमराह (05) के साथ नौवें विकेट के लिए 132 गेंद में 35 और सिराज के साथ अंतिम विकेट के लिए 80 गेंद में 23 रन की साझेदारी करके अप्रत्याशित जीत की उम्मीद जगाई थी लेकिन टीम को हार से नहीं बचा पाए।
पंत की चोट पर गिल ने दिया बड़ा अपडेट
इस दौरान 25 वर्षीय बल्लेबाज ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के मैनचेस्टर टेस्ट में खेलने की उम्मीद जताई। उन्होंने कहा कि पंत चौथे टेस्ट में खेलने के लिए फिट होंगे क्योंकि स्कैन (जांच) में उनकी अंगुली में कोई बड़ी चोट सामने नहीं आई है। इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में संपन्न हुए तीसरे टेस्ट के शुरुआती दिन दूसरे सत्र में पंत को बाईं तर्जनी अंगुली में चोट लगने के बाद मैदान छोड़ना पड़ा था। गिल ने कहा, 'पंत स्कैन के लिए गए थे। कोई बड़ी चोट नहीं है इसलिए वह मैनचेस्टर में चौथे टेस्ट के लिए ठीक होने चाहिए।'
चौथे टेस्ट में खेलेंगे बुमराह?
मुकाबले के बाद गिल से चौथे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की उपलब्धता को लेकर सवाल पूछा गया। इस पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा- 'जल्द ही आपको इसके बारे में पता चल जाएगा।'