मिर्जापुर:कांवड़ियों ने बेटे के सामने सीआरपीएफ जवान की लात-घूसों से की पिटाई, सात को किया गया गिरफ्तार...
मिर्जापुर। रेलवे स्टेशन मिर्जापुर के प्लेटफार्म नंबर एक पर बुकिंग कार्यालय के पास शनिवार की सुबह किसी बात को लेकर सीआरपीएफ जवान और कांवड़ियों में विवाद हुआ। विवाद के बाद कांवड़ियों ने लात-घुसों से सीआरपीएफ जवान की पिटाई कर दी। रेलवे स्टेशन के कर्मचारियों ने बीच-बवाव किया। मामले में आरपीएफ ने सात कांवड़ियों को गिरफ्तार किया। इसमें चार नाबालिग है।
ये है पूरा मामला
देहात कोतवाली के खुटहां निवासी सीआरपीएफ जवान गौतम अपने पुत्र और साथी के साथ शुक्रवार की सुबह रेलवे स्टेशन मिर्जापुर पहुंचे। वह ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस से जाने वाले थे। उनकी तैनाती मणिपुर में है। सुबह नौ बजकर 40 मिनट पर सीआरपीएफ जवान का कोई साथी सामान लेने गया। स्टेशन पर काफी संख्या में कांवड़ियां ब्रह्मपुत्र एक्सप्रस से बैजनाथ धाम जाने के लिए पहुंचे थे।
पुत्र के साथ खड़े सीआरपीएफ जवान का वहां मौजूद कांवड़ियों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद होने पर कांवड़ियों ने अचानक सीआरपीएफ जवान पर हमला कर दिया। उनको जमीन पर गिराकर लात-घुसों से पिटाई करने लगे। वायरल वीडियो में सीआरपीएफ जवान का पुत्र पास आकर पिता को उठाता दिखा।
सीआरपीएफ जवान उठकर कांवड़ियों के पास पहुंचे। इस पर कावंड़िये फिर से उन पर हमला कर दिए। पिटाई कर जमीन पर गिरा दिया। यह देख रेलवे स्टेशन के अधीक्षक रविंद्र कुमार ने कर्मचारियों को भेजा। रेलवे कर्मचारियों ने बीच-बचाव किया। मारपीट करने वाले कांवड़ियां रेलवे स्टेशन से बाहर भाग गए।
पिटाई करने का वीडियो तेजी से वायरल होने लगा। वीडियो वायरल होने पर आरपीएफ और जीआरपी ने छानबीन शुरू किया। आरपीएफ ने मारपीट करने वाले सात कांवड़ियों को गिरफ्तार कर लिया। इसमें चार नाबालिग है। सीआरपीएफ जवान तहरीर देकर ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस से मणिपुर के लिए रवाना हो गए। विवाद का कारण स्पष्ट नहीं है। टिकट लेने और गांजा मांगने को लेकर विवाद होने की चर्चा स्टेशन पर है।
आरपीएफ प्रभारी चमन सिंह तोमर ने बताया कि सीआरपीएफ जवान से कांवड़ियों ने विवाद किया। सात कांवड़ियों को पकड़ा गया। इसमें चार नाबालिग हैं। सभी आरोपी शहर कोतवाली क्षेत्र के हैं। बालिग आरोपी सत्यम, अभिषेक साहू निवासी फतहां कोतवाली शहर और अभय तिवारी कजरहवा पोखरा निवासी है। जिनका चालान किया गया।