लखनऊ में न वकील की दलील चली, न पुलिस लिखे बाइक सवार का रौब, सबका काटा गया चालान...
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। हजरतगंज चौराहे पर शनिवार को हेलमेट व सीट बेल्ट को लेकर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान एक बुलेट सवार ने चेकिंग टीम को अर्दब में लेने का प्रयास किया, लेकिन उनकी एक न चली।टीम ने उसका चालान काट दिया। बुलेट पर पुलिस लिखा हुआ था। वहीं, इस दौरान कुल 579 वाहनों के चालान हुए। और तीन वाहन सीज किए गए।
अमन निशातगंज की ओर से चारबाग जा रहे थे। वह बुलेट से थे। उनकी बाइक संख्या Up 32 जेबी 3004 पर आगे नंबर प्लेट की जगह पुलिस लिखा था। अमन ने चेकिंग टीम को अर्दब में लेने का प्रयास किया, लेकिन जांच टीम के आगे उनकी एक नहीं चली, उनका 11000 रुपये का चालान किया गया।
परिवहन विभाग में आरटीओ प्रवर्तन प्रभात कुमार पांडे ने बताया कि अभियान आज 20 जुलाई को भी जारी रहेगा। इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे से लेकर कई जगहों पर अभियान चलेगा।
चेकिंग अभियान
टीम में एडिशनल ट्रांसपोर्ट कमिश्नर प्रवर्तन संजय सिंह, पीटीओ एसपी देव, अनीता वर्मा, आभा त्रिपाठी शामिल रहीं। उन्होंने बताया कि कुल 579 वाहनों के चालान हुए। इसमें 452 चालान बगैर हेलमेट, 110 बगैर सीटबेल्ट, 17 ब्लैक फिल्म, डीएल आदि में किए गए। तीन वाहनों को सीज किया गया।
स्टाफ कम, अन्य जिलों से मंगाई टीम
चेकिंग अभियान में स्टाफ की कमी को पूरा करने के लिए आसपास के जिलों से नौ यात्री कर अधिकारी पीटीओ बुलाए गए हैं। इससे जांच अभियान सुचारू रूप से चल सका।
निकल गई वकील की हेकड़ी...
चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार वकील भी टीम के हत्थे चढ़ गया। आरटीओ प्रशासन संजय तिवारी ने बाइक सवार वकील से कागज दिखाने को कहा तो वह हेकड़ी दिखाने लगा। वाहन पर नंबर प्लेट भी नहीं था। चेचिस नंबर से उसका नंबर यूपी 32 टीजेड 1448 पता लगाकर चालान किया गया। टीम के आगे वकील की हेकड़ी निकल गई। इतना ही नहीं वह अपना गलत नाम बताकर लगातार गुमराह करने का प्रयास भी करता रहा।