जानिए कौन है भोजपुरी फिल्मों का सबसे अमीर एक्टर मनोज तिवारी, रवि किशन और खेसारी भी हुए इस स्टार से पीछे...
Bhojpuri Cinema : बॉलीवुड और टॉलीवुड के साथ ही साथ अब भोजपुरी सिनेमा की डिमांड भी बढ़ रही है। भोजपुरी में कई ऐसे सुपेरस्टर हैं जिनकी फैन फॉलोइंग बॉलीवुड स्टार्स से भी ज्यादा है। मनोज तिवारी ,निरहुआ ,खेसारी लाल यादव ,पवन सिंह और रवि किशन तो बॉलीवुड और टॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुके हैं।अब ऐसे में आज हम बात करेंगे की भोजपुरी के सुपरस्टार्स में किसकी नेट वर्थ सबसे ज्यादा है।
पवन सिंह हैं भोजपुरी के सबसे अमीर स्टार
भोजपुरी के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह अपने खूबसूरत गानो से लोग के दिलों पर राज़ करते हैं। इसके साथ फिल्मों में भी पावन सिंह का दबदबा देखने को मिलता है। अभी स्त्री 2 में 'काटी रात मैंने खेतो में तू आई नहीं' गाना गाकर धमाल मचा दिया था. इसी के साथ पवन सिंह भोजपुरी के सबसे अमीर सितारे हैं। पवन सिंह अपने फिल्म की फीस 40 से 50 लाख चार्ज करते हैं और गाने 1 से 2 लाख तक फीस लेते हैं।
रवि किशन हैं दूसरे नंबर पर
अभिनेता रवि किशन अपनी पहचान बॉलीवुड से टॉलीवुड तक बना चुके हैं। हाल ही में रवि अमीर खान प्रॉडक्शन की फिल्म 'लापता लेडीज' में नज़र आए थे। इसके लिए उन्हे आईफा अवार्ड भी मिला था। अब ये अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' में नज़र आने वाले हैं। रवि किशन की नेटवर्थ 36 करोड़ रुपये है. रवि किशन मुंबई से लेकर गोरखपुर में 11 घरों के मालिक हैं।
मनोज तिवारी की कितनी नेटवर्थ है
एक्टर सिंगर और पॉलिटिशिय इसमें तीसरे नंबर पर हैं। रिंकिया के पापा गाने से फ़ेमस हुए मानोज सलमान खान के बिगबॉस के हिस्सा रह चुके हैं। उनकी नेटवर्थ तकरीबन 30 करोड़ रुपये के बीच है. वे एक फिल्म के लिए 50 से 55 लाख फीस वसूलते है।
किस नंबर पर हैं खेसारी लाल यादव
भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव का फिल्म इंडस्ट्री में डंका बजता है। फैन उनके गाने और फिल्म का इंतज़ार करते हैं। खेसारी भी बिग बॉस 13 में नजर आए थे. वहीं एक्टर की नेटवर्थ की बात करें तो ये 18 से 20 करोड़ है। ऐसे में भोजपुरी इंडस्ट्री के सबसे अमीर सितारों की लिस्ट में खेसारी चौथे नंबर पर हैं।
निरहुआ की कितनी संपत्ति है
दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने भी भोजपुरी सिनेमा में एक से बढ़कर एक फिल्में हीं. अब निरहुआ भी राजनीति में उतर चुके हैं. वहीं सुपरस्टार की नेटवर्थ की बात करें तो ये 10 करोड़ रुपये के करीब बताई जाती है।