हिंदू युवक संग मुस्लिम युवती ने की शादी, बोली-अपनी मर्जी से की शादी, कपल ने जताया जान का खतरा...
मुजफ्फरनगर जनपद में गांव खटकी निवासी सुरेश शर्मा पुत्र बालकिशन ने मेरठ निवासी मुस्लिम समुदाय की युवती सोनिया पुत्री अफजाल निवासी गांव छूछाइ से शादी की है। दंपती का कहना है कि दोनों ने अपनी मर्जी से बालिग होने की पुष्टि के साथ विवाह किया है।
मामला तब गरमाया जब लड़की पक्ष की ओर से शादी का विरोध शुरू हो गया और सुरेश के परिवार को धमकियां मिलने लगीं। आरोप है कि सोनिया के भाई अनस, जफर और पिता अफजाल की ओर से सुरेश शर्मा और उसके हिंदू परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
इस बीच युवती सोनिया का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें उसने साफ कहा कि 'मैं बालिग हूं और मैंने अपनी मर्जी से सुरेश शर्मा से शादी की है। मुझे किसी ने मजबूर नहीं किया है और मैं उसके साथ खुश हूं।'
सुरेश के परिवार ने इस मामले में पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है और धमकी देने वालों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल, मामला अंतरधार्मिक विवाह से जुड़ा होने के चलते गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है।