Headlines
Loading...
सीएम योगी की दिल्ली में पीएम मोदी से खास मुलाकात, जेपी नड्डा से भी मिले, अमित शाह संग भी करेंगे बैठक...

सीएम योगी की दिल्ली में पीएम मोदी से खास मुलाकात, जेपी नड्डा से भी मिले, अमित शाह संग भी करेंगे बैठक...

नईदिल्ली ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। पीएम मोदी और सीएम योगी की मीटिंग करीब सवा घंटे की हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद सीएम योगी अब बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात के लिए पहुंचे। और आज शाम ही सीएम योगी अमित शाह से भी मुलाकात करेंगे।

सीएम योगी ने जेपी नड्डा से की मुलाकात

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय मंत्री एवं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनके आवास पर मुलाकात की है। इसकी तस्वीर भी सामने आ गई है। सीएम योगी ने जेपी नड्डा को भगवा गमछा और फूलों का गुलदस्ता देकर अभिवादन किया है।

इस बैठक का क्या है एजेंडा?

सीएम योगी की पीएम मोदी और अन्य शीर्ष पार्टी नेताओं के संग बैठक का आधिकारिक एजेंडा सार्वजनिक नहीं किया गया है। सूत्रों के अनुसार, यह मुलाकात उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा सत्र, पार्टी कार्यकर्ताओं की चिंताओं और विपक्षी दलों के खिलाफ रणनीति बनाने के लिए भी हो सकती है।

गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात किया सीएम योगी आदित्यनाथ ने 


शाम 7:30 बजे योगी आदित्यनाथ देश के गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात किया। यह मुलाकात भी उनके आवास पर हुई। राज्य की कानून-व्यवस्था, सुरक्षा और केंद्र-राज्य सहयोग जैसे विषयों पर चर्चा की जा सकती है।

दिल्ली में दिन भर की बैठकों के बाद मुख्यमंत्री योगी के छहराव की व्यवस्था उत्तर प्रदेश सदन में की गई है। जिसको लेकर सुरक्षा व्य्वस्था भी चाक चौबंद नजर आ रही हैं। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह दौरा राजनीतिक रूप से बेहद अहम माना जा रहा है। सीएम के इस अचानक दौरे ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है।