Headlines
Loading...
Cash Recovery: सामान्य दिखने वाले युवक के बैग से निकले 1.80 करोड़ रुपये... झांसी से छपरा जाते वक्त GRP ने बलिया में दबोचा...

Cash Recovery: सामान्य दिखने वाले युवक के बैग से निकले 1.80 करोड़ रुपये... झांसी से छपरा जाते वक्त GRP ने बलिया में दबोचा...

Cash Recovery: उत्तर प्रदेश के बलिया रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को जीआरपी की कार्रवाई में उस वक्त हलचल मच गई जब एक ट्रेन यात्री के बैग से 1.80 करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए। यह बरामदगी साबरमती-दरभंगा एक्सप्रेस के ए-2 कोच में की गई, जहां एक यात्री संदिग्ध हालत में सफर कर रहा था।

संदेह के आधार पर जीआरपी ने उस यात्री की तलाशी ली। जांच के दौरान उसके दो स्लेटी रंग के ट्रॉली बैग में गड्डियों में बंधी भारी-भरकम नकदी मिली। पूछताछ में यात्री की पहचान बिहार के सारण जिले का निवासी ओमप्रकाश चौधरी के रुप में हुई।

पैसों के स्रोत को लेकर ओमप्रकाश कोई ठोस जवाब नहीं दे सका। पहले उसने कहा कि पैसे ट्रक खरीदने के लिए हैं, लेकिन थोड़ी ही देर में बयान बदलते हुए यह भी दावा किया कि यह रकम जमीन बेचने से मिली है। उसकी बात सुनने के बाद टीम ने आईटी के अधिकारियों का सूचना दी।रूटीन चेकिंग में हुआ बड़ा खुलासा

थानाध्यक्ष विवेकानंद के नेतृत्व में चल रही रूटीन चेकिंग के दौरान यह मामला सामने आया। ओमप्रकाश की गतिविधियां संदिग्ध लगने पर उससे गहन पूछताछ की गई। तभी उसके बैग से नकदी की मोटी गड्डियां बरामद हुईं।

जीआरपी की टीम की पूछताछ में वह बार-बार अपने बयान को बदलता रहा। इतना ही नहीं पकड़ा गई करेंसी को लेकर ओमप्रकाश के पास इस रकम से जुड़े किसी तरह के कागजात नहीं थे। इससे व संदिग्‍ध प्रतीत हुआ।

आयकर विभाग को सौंपा गया मामला

इस पूरी कार्रवाई के बाद जीआरपी ने तुरंत आयकर विभाग को सूचना दी। वाराणसी स्थित आयकर विभाग की जांच टीम अब इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक ओमप्रकाश झांसी से छपरा की यात्रा कर रहा था। इस रकम के अवैध स्रोत होने की पूरी संभावना जताई जा रही है। अब आयकर अधिकारी यह जानने में लगे हैं कि यह पैसा कहां से आया और इसका उद्देश्य क्या था।सूत्रों का मानना है कि आगामी बिहार विधानसभा चुनावों को देखते हुए इस रकम के दुरुपयोग की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता। इसलिए जांच एजेंसियां इस ऐंगल पर भी बारीकी से पड़ताल कर रही हैं।