प्रयागराज जिले के मऊआइमा में नमाज के समय कांवड़ियों का DJ जुलूस नमाजियों के रोकने पर हुआ टकराव, पुलिस ने संभाला मोर्चा...
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान डीजे बजाते हुए निकल रहे कांवड़ियों के जुलूस को रोकने पर विवाद हो गया। इस लेकर धक्कामुक्की शुरू हो गई। इससे पहले की मामला ज्यादा गरमाता पुलिस ने बीच-बचाव किया और दोनों पक्षों को शांत कराकर अलग किया। नमाजियों के रास्ते से हटने और कांवड़ियों के गुजरने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली।
मामले की जानकारी मिलते ही अधिकारियों में भी हड़कंप मच गया। हालांकि सबकुछ शांति से निबटने पर अफसर भी राहत में दिखाई दिए। प्रयागराज के मऊआइमा क्षेत्र यह घटना ऐसे समय हुई जब कांवड़ियों पर लग रहे आरोपों को लेकर सीएम योगी भी खफा नजर आए। कांवड़ियों के तोड़फोड़ और उत्पात की सोशल मीडिया पर चल रही खबरों को सीएम योगी ने देश की विरासत पर हमला तक करार दिया है। कहा कि कांवड़ियों के खिलाफ मीडिया ट्रायल चल रहा है।
सराय ख्वाजा गांव में शुक्रवार को जुमे की नमाज अदा की जा रही था। इसी दौरान डीजे बताते हुए कांवड़ियों का जुलूस भी आता नजर आया। नमाज के मद्देनज़र स्थानीय लोगों ने डीजे बंद करने और जुलूस को रोकने को कहा। इसे लेकर दोनों पक्षों में बहस शुरू हो गई। बहस के बीच ही धक्कामुक्की भी होने लगी। इससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।
कुछ देर में हीह पुलिस पहुंच गई और दोनों स्थिति को नियंत्रित किया। समझाबुझाकर दोनों पक्षों को शांत कराया। बाद में दोनों पक्ष थाने पहुंचे और अपनी-अपनी शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की। पुलिस ने बताया कि मामला शांति भंग का है और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर कार्रवाई की जा रही है। क्षेत्र में एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।