Ind vs Eng 2025 Live Score, 4th Test: इंग्लैंड की बल्लेबाजी शुरू, टीम इंडिया ने बनाए हैं 358 रन, इंग्लैंड स्कोर 34/0...
India vs England 2025, Ind vs Eng 4th Test Live Score and Updates: मैनचेस्टर टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया ने 4 विकेट खोकर 264 रन बना लिए थे। ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा 19 और शार्दुल ठाकुर भी 19 रन बनाकर खेल रहे हैं। अब दूसरे दिन भारतीय टीम की निगाहें 400 रन बनाने पर टिकी हुई है।
इसके लिए उनकी उम्मीदें एक बार फिर रवींद्र जडेजा पर टिकी हुई है। जडेजा इस समय शानदार फॉर्म में हैं और पिछले दो टेस्ट मैचों की 4 पारियों में चार अर्धशतक लगा चुके हैं। टीम को उनसे कुछ इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद है। शार्दुल ठाकुर भी टीम में अपनी जगह पक्की करने के लिए बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने को बेताब हैं।
इससे पहले टीम इंडिया को ऋषभ पंत को लेकर बड़ा झटका लगा है, जिनका मैनचेस्टर टेस्ट मैच में खेलना मुश्किल लग रहा है। इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत काफी अच्छी रही।
टीम इंडिया की शानदार शुरुआत
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने पहले विकेट के लिए 94 रन जोड़े। टीम इंडिया को पहला झटका केएल राहुल के रूप में गिरा. वो 46 रन बनाकर क्रिस वोक्स का शिकार बन गए। इसके बाद साई सुदर्शन और यशस्वी जासवाल ने टीम का स्कोर 100 रनों के पार पहुंचाया। इस दौरान यशस्वी जायसवाल के रूप में टीम इंडिया को दूसरा झटका लगा. वो 58 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
कप्तान शुभमन गिल एक बार फिर फेल हो गए और केवल 12 रन बनाकर बेन स्टोक्स का शिकार बन गए। साई सुदर्शन ने इस दौरान अपना पहला अर्धशतक ठोक दिया, लेकिन ऋषभ पंत के रूप में टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा। जो चोट लगने के कारण मैदान से बाहर चले गए। अब उनका इस टेस्ट मैच में खेलना मुश्किल लग रहा है। वो 37 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए। साई सुदर्शन ने 61 रनों की पारी खेली।
खबर आ रही है कि ऋषभ पंत के पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया है। इसलिए वो 6 हफ्ते के लिए टीम से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह ईशान किशन को टीम में शामिल किया जा सकता है।
वहीं आज भारतीय टीम ने ऋषभ पंत के शानदार अर्धशतक की बदौलत अपनी पारी में 358 रन बनाए।