IND vs ENG:चौथे टेस्ट में शुभमन गिल के साथ बदतमीजी, हरकतों से बाज नहीं आ रहे अंग्रेज, पार कर दी सारी हदें...
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में रोमांच कम नहीं है। दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर अपनी आक्रामकता दिखाने से बाज नहीं आते। लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन दोनों टीमों के खिलाड़ियों में विवाद हो गया था। इसका असर चौथे टेस्ट मैच में भी देखने को मिला है और भारत के कप्तान शुभमन गिल के साथ बदतमीजी की गई है।
तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन जब आखिरी समय का खेल बचा था तो इंग्लैंड के बल्लेबाज जैक क्रॉली और बेन डकेट ने समय बर्बाद किया था। इसे लेकर भारतीय टीम के खिलाड़ियों को गुस्सा आ गया था। इसी को लेकर दोनों में विवाद हो गया था। इसके बाद गिल इंग्लैंड टीम और इंग्लिश मीडिया के निशाने पर थे।
गिल के साथ बुरा व्यवहार
चौथे टेस्ट मैच से पहले भी लॉर्ड्स विवाद को लेकर काफी बातें की गईं और इसका असर मैनचेस्टर में आज से शुरू हुए चौथे टेस्ट मैच में भी दिखाई दिया है। भारत के कप्तान गिल जब बल्लेबाजी करने आए तो उनके साथ बदतमीजी भी की गई। ये हरक इंग्लैंड टीम के खिलाड़ियों ने नहीं बल्कि दर्शकों ने की। गिल ने जैसे ही मैदान पर कदम रखा वैसे ही दर्शक उनको चिढ़ाने लगे और वू करने लगे। इसे देख गिल भी हैरान रह गए।जल्दी आउट हो गए गिल
गिल इस सीरीज में दमदार फॉर्म में हैं और एजबेस्टन में दोहरा शतक भी बना चुके हैं। चौथे टेस्ट में उनका बल्ला नहीं चला। इस बार वह इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स का शिकार बन गए। स्टोक्स की गेंद अंदर आई जिस पर गिल ने कोई शॉट नहीं खेला। गेंद सीधा पैड पर लगी और इंग्लैंड ने अपील कर दी। अंपायर रॉड टकर ने गिल को आउट दे दिया। भारतीय कप्तान ने रिव्यू लिया लेकिन वह उनके फेवर में नहीं गया। गिल 23 गेंदों पर एक चौके की मदद से 12 रन बनाकर आउट हो गए।