Headlines
Loading...
India vs England: रोमांचक मोड़ पर पहुंचा लॉर्ड्स टेस्ट, टीम इंडिया रचेगी इतिहास या टूटेगा भारतीय टीम का सपना...

India vs England: रोमांचक मोड़ पर पहुंचा लॉर्ड्स टेस्ट, टीम इंडिया रचेगी इतिहास या टूटेगा भारतीय टीम का सपना...


भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के चौथे दिन भारत की पारी बुरी तरह से लड़खड़ाती नजर आ रही है. 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने अपने चार महत्वपूर्ण विकेट खो दिए हैं, जिसमें कप्तान शुभमन गिल का विकेट भी शामिल है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 4 विकेट खोकर 58 रन बना लिए हैं और उसे इस मैच को जीतने के लिए 135 रनों की दरकार है।

शुभमन गिल 6 रन बनाकर आउट

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स ने शुभमन गिल को मात्र 6 रन के स्कोर पर पवेलियन लौटाया. गिल 36 रनों की साझेदारी के बाद आउट हुए. कार्स की तेज गेंद गिल के सामने वाले पैर पर घुटने के नीचे लगी। अंपायर ने एलबीडब्ल्यू की अपील पर उंगली उठाई, और गिल ने रिव्यू लिया, लेकिन यह व्यर्थ गया। गिल का विकेट भारत के लिए बड़ा झटका साबित हुआ, क्योंकि टीम पहले ही मुश्किल में थी।

करुण नायर की गलती पड़ी भारी

इससे पहले, कार्स ने करुण नायर को भी आउट किया, जिन्होंने 33 गेंदों में 14 रन बनाए. कार्स की गुड लेंथ गेंद अंदर की ओर आई और नायर के सामने वाले पैर को छू गई. नायर ने गेंद को छोड़ने का फैसला किया, जो उनकी गलत जजमेंट साबित हुई. अंपायर ने एलबीडब्ल्यू की अपील पर तुरंत उंगली उठाई, और नायर ने रिव्यू नहीं लिया. इस विकेट ने भारत की उम्मीदों को और कमजोर कर दिया। इससे पहले यशस्वी जयसवाल बिना खाता खोले ही जोफ्रा आर्चर की गेंद पर आउट हो गए थे। वहीं आकाश दीप को बैन स्टोक्स ने मात्र एक रन पर चलता किया।
भारत की स्थिति नाजुक

193 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत चार विकेट खोकर संकट में है। इंग्लैंड के गेंदबाजों, खासकर ब्रायडन कार्स, ने शानदार प्रदर्शन किया है। अब सारा दारोमदार निचले और मध्यम क्रम के बल्लेबाजों के ऊपर आ गया है।