Headlines
Loading...
Lucknow Crime : बेटी की हत्या में पति को फंसाने का प्रयास करने वाली महिला प्रेमी के साथ हुई गिरफ्तार...

Lucknow Crime : बेटी की हत्या में पति को फंसाने का प्रयास करने वाली महिला प्रेमी के साथ हुई गिरफ्तार...

लखनऊ : जिस प्रेमी का खातिर दस वर्ष पहले मतांतरण के बाद निकाह किया, उसी से आठ वर्ष बाद इतनी नफरत हो गई कि उसके परिवार का लोगों को जेल भेजने के बाद पति को भी बेटी की हत्या में फंसाने की साजिश रच दी। महिला को पुलिस ने प्रेमी के साथ गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया।

एक महिला इस स्तर तक गिर गई कि अपनी ही मासूम बेटी के पेट पर खड़े होकर निर्ममता से उसका गला घोंट दिया। ममता का गला घोटने वाली महिला ने सोमवार को स्वयं तहरीर देकर पति पर हत्या का मुकदमा भी दर्ज करा दिया। पुलिस ने जांच के दौरान जब महिला से पूछताछ की तो वह फंस गई और सच सामने आया।

कैसरबाग के खंदारी बाजार में पांच वर्षीय सायनारा उर्फ सोना की हत्या उसकी मां ने अपने प्रेम प्रसंग की बात पति से छिपाने के लिए की थी। इस बात का राजफाश आरोपित महिला और उसके प्रेमी से पूछताछ में हुआ है। महिला ने पुलिस को बताया है कि रात में प्रेमी उदित उससे मिलने आया था। दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देखकर बेटी सायनारा ने पिता शाहरुख से बताने की बात कही थी। इसी के बाद दोनों ने हत्या की साजिश रची थी। आज बुधवार को पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया।

खंदारी बाजार निवासी रोशनी उर्फ नाज ने मंगलवार की सुबह पुलिस को सूचना दी कि उसके पति शाहरुख ने अपनी पांच वर्षीय बेटी की हत्या कर दी। इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की गई और रोशनी की शिकायत पर शाहरुख के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। पूछताछ में रोशनी लगातार शाहरुख पर आरोप लगाती रही। हालांकि, पुलिस ने गहनता से पूछताछ की तो उसके बयान बदलने लगे।

इस पर पुलिस ने शक के आधार पर उसे हिरासत में लेकर सवाल करने शुरू किए। कड़ाई से पूछने पर उसने सारी घटना स्वीकार कर ली। पूछताछ में सामने आया कि रोशनी की मुलाकात करीब चार साल पहले हुसैनगंज पीपल लाइन निवासी उदित जायसवाल से हुई थी। इसके बाद से अक्सर दोनों चोरी छिपे मिलते थे।

सोमवार रात शाहरुख अपनी बेटी से मिलने खंदारी बाजार स्थित रोशनी के घर गया। वह लौट गया इसके बाद देर रात उदित रोशनी से मिलने पहुंचा। देर रात दोनों साथ थे तभी रोशनी की बेटी नाज अचानक जग गई और उसने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया।

सायनारा ने यह बात अपने पिता से बताने को कहा इस पर रोशनी और उदित ने पहले तो उसे समझाने का प्रयास किया लेकिन जब वह नहीं मानी तो रोशनी ने उसके पेट पर खड़े होकर हत्या कर दी।

ठिकाने नहीं लगा सके तो शव घर में छोड़ा

पुलिस के मुताबिक, हत्या के बाद दोनों शव ठिकाने लगाने के लिए कई जगह गए लेकिन उन्हें सही जगह नहीं मिली ऐसे में दोनों वारदात के बाद होटल में रुके। यहीं, आरोपितों ने सायनारा के पिता शाहरुख को फंसाने की साजिश रची।

चेहरे पर नहीं दिखा कोई मलाल

हत्या के बाद रोशनी लगातार पुलिस से झूठ बोलती रही और मनगढ़ंत बातें बताती रही। जब वह अपने बयान में फंस गई तो पुलिस को बरगलाने का भी प्रयास किया। हालांकि, वह अपने ही बयानों में फंस गई। इसके बावजूद उसके चेहरे पर घटना को लेकर कोई मलाल नहीं रहा। वह मायके के बारे में भी पुलिस को कोई जानकारी नहीं दे सकी।

उदित जायसवाल के साथ लिव-इन में रहने लगी

उसकी दोस्ती उदित जायसवाल से हो गई और वह उसी के साथ लिव-इन में रहने लगी थी। वहीं, शाहरुख अमीनाबाद में किराए पर रहता था। सोमवार रात को शाहरुख बेटी से मिलने के लिए घर गया और मुलाकात कर वापस चला आया। इसके बाद रोशनी ने शाहरुख से बदला लेने के लिए सारी हदें पार कर दी।

रोशनी की तहरीर पर हत्या का मुकदमा

बेटी सायनारा के सोते ही पहले वह उसके पेट पर खड़ी हुई जिससे मुंह से खून आया और फिर गला दबाकर मासूम बेटी की हत्या कर दी। मंगलवार तड़के तीन बजे पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी कि उसके पति ने बेटी की हत्या कर दी है। इंस्पेक्टर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में बात सही लगी तो रोशनी की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। कमरे से फारेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्रित किए फिर कमरा सील कर दिया गया।

हर बार दिए अलग-अलग बयान

इंस्पेक्टर ने जांच शुरू करते ही रोशनी के बयान दर्ज किए। हर बार उसने अलग-अलग बयान दिए। इस पर पुलिस को संदेह हुआ तो हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई। अंत में उसने हत्या की बात स्वीकार ली। उसने बताया कि पति के साथ नहीं रहना चाहती थी। विवाद चल रहा था। बेटी से मिलने आया तो बहस हुई, उसको फंसाने के लिए यह कदम उठाया है। पुलिस ने बताया कि मासूम की हत्या को लेकर रोशनी के पति शाहरुख से भी पूछताछ की जा रही है।

ससुराल वालों को फंसाने की हर चाल में रोशनी ने बेटी सोना को किया आगे

पति से विवाद के कारण रोशनी ने ‍उससे बदला लेने के लिए अपनी छह वर्षीय मासूम सायनारा उर्फ सोना को मोहरा बनाया। वह पति शाहरुख को फंसाने के लिए दो महीने से साजिश रच रही थी। पति को कहीं से भी सहायता न मिल सके, इसलिए ससुरालीजन को एक झूठे मामले में फंसा दिया था।

देर रात घर आने व नशा करने की आदी

पुलिस ने बताया कि रोशनी का क्लब और अन्य जगहों पर आना-जाना था। इसके चलते देर रात से घर आना व नशा करने का विरोध ससुराल वाले करते थे। यह बात रोशनी को बिल्कुल पसंद नहीं थी। इसके लिए रोशनी ने अप्रैल में साजिश रची की जेठ व अन्य ससुराल वालों को घर से बाहर कराया।