Headlines
Loading...
Sawan Mela: सावन आते ही सजते हैं मेले, आस्था और संस्कृति का संगम हैं ये 4 बड़े मेले...

Sawan Mela: सावन आते ही सजते हैं मेले, आस्था और संस्कृति का संगम हैं ये 4 बड़े मेले...

Sawan Mela India: सावन का महीना घूमने-फिरने का शौक रखने वाले पर्यटकों के लिए स्वर्ग होता है। लेकिन, सावन का महीना सिर्फ बारिश और हरियाली तक ही सीमित नहीं रहता है। धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से भी यह महीना महत्वपूर्ण होता है और सावन के मौके पर पारंपरिक मेलों की भी धूम रहती है। भारत के कई हिस्सों में सावन के महीने में खास मेले आयोजित किए जाते हैं जिनके बारे में यहां डिटेल में जानकारी दी गई है।

श्रावणी मेला (बाबा बैद्यनाथ धाम, झारखंड): इस लिस्ट में नंबर 1 पर श्रावणी मेला आता है। हर साल लाखों श्रद्धालु देवघर में श्रावणी मेला के लिए शामिल होते हैं। इस मेले की खासियत ये है कि श्रद्धालु सुल्तानगंज से गंगाजल लाकर 100 से ज्यादा किमी पैदल चलकर शिवलिंग पर जल चढ़ाते हैं।

हरियाली तीज मेला (राजस्थान और उत्तर भारत): जयपुर, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली में ये मेला लगता है। रंग-बिरंगे झूले, लोकगीत, लोकनृत्य, सजावट इस मेले के प्रमुख आकर्षण होते हैं।

नीलकंठ महादेव मेला (ऋषिकेश, उत्तराखंड): नीलकंठ महादेव मंदिर, ऋषिकेश के पास ये मेला लगता है। सावन में विशेष पूजा के लिए श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं। पहाड़ी रास्तों में पैदल यात्रा, धार्मिक वातावरण और सुंदर प्राकृतिक दृश्य इस मेले की पहचान हैं।

कांवड़ मेला (उत्तर भारत): हरिद्वार, ऋषिकेश, गौमुख, वाराणसी आदि जगहों पर कांवड़ मेला लगता है। भक्ति, अनुशासन, और विशाल जनसमूह की ऊर्जा इस मेले का प्रमुख आकर्षण रहता है। शिवभक्त कांवड़ लेकर गंगाजल लाते हैं और शिव मंदिरों में चढ़ाते हैं।