WATCH :: शिमरॉन हेटमायर ने एक ओवर में लगाए 5 छक्के, मुश्किल में फंसी टीम को दिला दी जीत...
क्रिकेट न्यूज। बेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज शिमरॉन हेटमायर ने ग्लोबल सुपरलीग ने धुआंधार बल्लेबाजी की। उन्होंने इस मैच में एक ओवर में पांच छक्के लगाए। गयाना एमेजनवॉरियर्स के इस बल्लेबाज ने प्रोविडेंस स्टेडियम, गयाना में उन्होंने होबार्ट हैरिकेंस के फैबियन एलन के ओवर में यह कमाल किया.बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। बाएं हाथ के एलनहेटमायर को रोक नहीं पाया।
वॉरियर्स की टीम 126 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए थोड़ी लड़खड़ा रही थी. टीम का स्कोर तीन विकेट पर 43 रन था. नौ ओवर बाद टीम थोड़ी मुश्किल में थी. यहां से हेटमायर ने जिम्मा संभाला और एलन के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी की. उन्होंने ओवर की पहली ही गेंद पर छक्का लगाया. इसके बाद दूसरी गेंद पर हेटमायर आउट हो सकते थे। डीपमिड-विकेटबाउंड्री पर खड़े फील्डर के हाथों में गेंद गई।
लेकिन यहां उनकी किस्मत ने साथ दिया। फील्डर गेंद को पकड़ नहीं पाए और गेंद सीधा बाउंड्री लाइन के पार चली गई। हेटमायर ने इस जीवनदान का पूरा फायदा उठाया और तीसरी गेंद पर फिर छक्का लगाया। वहीं चौथी गेंद डीपमिडविकेटबाउंड्री के पार गई. एलन ने ओवर में लगातार छह छक्के लगाने से हेटमायर को रोक लिया. पांचवीं गेंद पर सिर्फ दो रन बने.हालांकि, हेटमायर ने ओवर की आखिरी गेंद पर फिर छक्का लगाया. इस ओवर में कुल 32 रन बने. हेटमायर ने बड़ी जल्दी रफ्तार पकड़ी. दो गेंद पर एक रन पर बल्लेबाजी कर रहे हेटमायर 8 गेंद पर 33 के स्कोर पर पहुंच गए. गयाना का स्कोर तीन विकेट पर 75 रन था। हेटमायर हालांकि 10 गेंद पर 39 रन बनाकर आउट हो गई. अपनी पारी में उन्होंने छह छक्के लगाए। उनके अलावा मोईन अली 36 गेंद पर 30 रन नाबाद रहे। वहीं गुडाकेशमोइती 13 गेंद पर 19 रन बनाए। गयाना ने 16.3 ओवर में 126 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।
मोइती को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने तेज-तर्रार पारी खेली ही साथ ही गेंद से 9 रन देकर तीन विकेट लिए। इस गेंदबाजी ने होबार्टहैरिकेंस की टीम 125 रन पर सिमट गई। चार विकेट से मिली इस जीत के बाद गयाना की टीम ने टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली। यहां 18 जुलाई को उनका सामना 18 जुलाई को रंगपुरराइडर्स से होगा।