प्रयागराज:जब पति बाहर तो पत्नी के साथ घर में रहता था प्रेमी, 15 साल छोटे प्रेमी के लिए चोरनी बन गई महिला...
प्रयागराज, फूलपुर। कहावत है कि इश्क और मुश्क छिपाए नहीं छिपाते, फिर भी लोग छिपाने की लाख जतन करते हैं और इसी जतन के चक्कर में पकड़े जाते हैं। कुछ ऐसा ही एक शादीशुदा महिला के साथ हुआ। उसने अपने से करीब 15 वर्ष छोटे आशिक को बचाने के चक्कर में अपने ही घर में लूट का ड्रामा रच डाला। इसका खुलासा तब हुआ, जब पुलिस ने तफ्तीश आगे बढ़ाई।
पुलिस जांच में पता चला कि लगभग 35 वर्षीय महिला का पति जब घर से बाहर रहता था तो महिला से मिलने उसका 20 वर्षीय आशिक घर आ जाता था। शादीशुदा महिला का प्लान अपने पति को छोड़कर प्रेमी के साथ भाग कर दूसरी जगह बसने का था। 21 सितम्बर की रात को जब उसका प्रेमी घर के अंदर था, तभी उसके पति और घरवालों को इसका पता चल गया। इस पर महिला ने मास्टर प्लान बनाया और अपने ही घर में ही लूट करवा दी और खुद ही हल्ला मचा कर रोने लगी।
21 सितंबर की पूरी घटना
मिली जानकारी के अनुसार, 21 सितंबर की रात करीब साढ़े ग्यारह बजे फूलपुर थाना क्षेत्र के वीरकाजी गांव में मो. शाहिद की पत्नी आफरीन फातमा ने शोर मचाया कि 2 नकाबपोश चोर उसके घर में घुस आए और जबरन चाकू के नोक पर नकदी और ज्वेलरी लूट ले गए। घटना की जानकारी होते ही पूरा गांव दहशत में आ गया। पुलिस को भी जानकारी दी गई। 22 सितंबर को फूलपुर थाने में आफरीन फातमा की तहरीर पर 2 अज्ञात चोरों द्वारा घर में घुसकर ज्वेलरी और 6 हजार रुपये चोरी करने का मुकदमा दर्ज हुआ, लेकिन पुलिस ने जब जांच शुरू की तो कॉल डिटेल्स के आधार पर यह पता चला कि एक 20 वर्षीय युवक शाहनवाज का शादीशुदा आफरीन के साथ मेलजोल है।
26 सितंबर प्रेमी को पुलिस ने हिरासत में लिया
उसमापुर वलीपुर थाना उतरांव के रहने वाले शाहनवाज का वीरकाजी गांव की आफरीन के संबंधों जांच हुई तो उनके अंतरंग संबंध निकले। 26 सितंबर को पुलिस ने शाहनवाज को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो शाहनवाज ने बताया कि आफरीन ने ही फर्जी लूट की कहानी गढ़ी और ज्वेलरी रुपया उसके पास ही है। फिर पुलिस ने आफरीन को हिरासत में लेकर उसकी निशानदेही पर उसके घर से ज्वेलरी और रुपये बरामद कर लिए।
तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ
पूरे मामले का खुलासा करते हुए डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि पुलिस को फूलपुर थाना क्षेत्र के ग्राम वीरकाजी से सूचना मिली थी कि दो नकाबपोश द्वारा एक घर में जबरन घुसकर चाकू की नोक पर ज्वेलरी और रुपये की लूट की गई है। पीड़िता आफरीन की तहरीर पर फूलपुर थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया था, लेकिन पुलिस जांच के दौरान कुछ चौंकाने वाले तथ्य मिले।
आफरीन और शाहनवाज के बीच डेढ़ साल से प्रेम प्रसंग
आफरीन फातमा और शाहनवाज के बीच करीब डेढ़ साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। उन्होंने योजना बनाई थी कि ज्वेलरी को छुपा लिया जाए और जब मामला शांत हो जाएगा, तब इसको लेकर उपयोग किया जाएगा। वहीं, इस झूठी लूट की खबर ने ना केवल पुलिस को चुनौती दी, बल्कि पूरे इलाके में लोगों को भी हैरान कर दिया था। पुलिस ने फिलहाल दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।