Varanasi
वाराणसी: आज नेत्र शिविर में 500 से अधिक लोगों की होंगी निःशुल्क जांच, ज्यादा से ज्यादा मरीज ऑपरेशन के लिए चित्रकूट होंगे रेफर...
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में "स्वस्थ दृष्टि, समृद्ध काशी" अभियान के तहत निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आज आयोजन होगा। सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट और श्री सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय द्वारा आयोजित इस शिविर में सेवापुरी ब्लॉक के उपकेंद्र पुरे और ठठरा में 500 से अधिक मरीजों का नेत्र परीक्षण किया जायेगा।
इनमें से ज्यादा से ज्यादा मोतियाबिंद के मरीजों को ऑपरेशन के लिए चित्रकूट रेफर कर सफ़ल नेत्र ऑपरेशन किया जाएगा।
कार्यक्रम के संचालक डॉक्टर जगदेव त्रिपाठी ने बताया कि शिविर सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलेगा, जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का लक्ष्य है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य उन लोगों तक मुफ्त चिकित्सा सेवा पहुंचाना है, जो महंगे इलाज का खर्च नहीं उठा सकते है। शिविर में मोतियाबिंद से पीड़ित मरीजों को मौके पर ही चिन्हित कर ऑपरेशन के लिए चित्रकूट भेजा जाएगा।
शिविर में सिर्फ जांच ही नहीं, बल्कि ऑपरेशन के लिए चित्रकूट तक निःशुल्क बस यात्रा की सुविधा भी दी गई हैं। मरीजों को अपने साथ आधार कार्ड की फोटोकॉपी, अपना और परिवार के किसी सदस्य का मोबाइल नंबर लाने के निर्देश दिए गए है। ऑपरेशन के बाद एक महीने तक मरीजों का निःशुल्क फॉलो-अप भी किया जाएगा और उन्हें मुफ्त चश्मा भी मिलेगा। सद्गुरु सेवा संघ के इस कदम की वाराणसी जिले के साथ ही स्थानीय लोगों ने खूब सराहना की, जिससे यह अभियान व्यापक स्तर पर सफल हो रहा है।