Headlines
Loading...
बुमराह को पड़ेंगे 6 छक्के, अब क्या हुआ...'सुपर फ्लॉप' निकला ये पाकिस्तानी बल्लेबाज, '0' पर आउट होने का बनाया रिकॉर्ड...

बुमराह को पड़ेंगे 6 छक्के, अब क्या हुआ...'सुपर फ्लॉप' निकला ये पाकिस्तानी बल्लेबाज, '0' पर आउट होने का बनाया रिकॉर्ड...

एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मैच दुबई में खेला जा रहा है। पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा ने जब टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी तो ये अपने ही पांव में कुल्हाड़ी मारने वाला फैसला रहा। क्योंकि 2021 के बाद दुबई में पहले बैटिंग करने वाली टीम का जीत प्रतिशत बहुत खराब है। 

पाक टीम के अगले सुपरस्टार खिलाड़ी कहे जाने वाले सैम अय्यूब लगातार दूसरे मैच में गोल्डन डक का शिकार बने हैं। उन्हें हार्दिक पांड्या ने मैच की पहली ऑफिशियल गेंद पर '0' के स्कोर पर आउट किया। वो इससे पहले ओमान के खिलाफ भी पहली ही गेंद पर आउट हो गए थे।

भारत के लिए पहला ओवर हार्दिक पांड्या करने आए, जिन्हें शुरुआत से ही स्विंग मिल रही थी। पहली गेंद वाइड रही, लेकिन पांड्या ने दूसरी गेंद ऑफ-स्टम्प के बाहर आउटस्विंग गेंद फेंकी, जिसपर सैम अय्यूब ने बल्ला अड़ा दिया और गेंद सीधी जसप्रीत बुमराह के हाथों में चली गई। 
* सैम अय्यूब का नाम उन खिलाड़ियों में जुड़ गया है, जो अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट इतिहास में लगातार पारियों में गोल्डन डक का शिकार बने हों। 
* अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में लगातार सबसे ज्यादा बार गोल्डन डक पर आउट होने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के अब्दुल्ला शफीक के नाम है, जो चार बार लगातार टी20 पारियों में गोल्डन डक पर आउट हुए थे।

बुमराह को 6 छक्के मारने की हुई थी भविष्यवाणी

हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर तनवीर अहमद ने भविष्यवाणी करते हुए कहा था कि सैम अय्यूब एशिया कप में जसप्रीत बुमराह को 6 छक्के लगा सकते हैं. 6 छक्के तो दूर, उन्हें बुमराह के सामने आने का मौका ही नहीं मिला. आयूब ने इस टूर्नामेंट में दो गेंद खेली हैं, 0 रन बनाए हैं और दोनों बार 'जीरो' पर आउट हुए हैं।