मौलाना तौकीर रजा समेत 8 लोगों को भेजा गया जेल, 40 हुए अरेस्ट, 2000 पत्थरबाजों पर FIR.. बरेली हिंसा में बड़ी कार्रवाई...
Bareilly Violence: उत्तर प्रदेश के बरेली में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद 'आई लव मोहम्मद' पोस्टर विवाद को लेकर भड़की हिंसा ने सभी को हिला कर रख दिया है। इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा के नेतृत्व में 'आई लव मोहम्मद' पोस्टर के समर्थन में शुरू हुए विरोध प्रदर्शन में स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई।
प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थरबाजी की और कुछ वाहन-दुकानों को नुकसान पहुंचाया। पुलिस ने मौके पर कड़ी कार्रवाई करते हुए मौलाना तौकीर रजा को गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। कुल 8 लोगों को जेल भेजा गया, जबकि 39 अन्य को हिरासत में लिया गया। हिंसा में 22 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं और अभी तक 10 FIR दर्ज की जा चुकी हैं।
हिंसा के बाद इलाके में बढ़ा तनाव
IMC के मुखिया मौलाना तौकीर रजा खान ने 'आई लव मोहम्मद' अभियान के समर्थन में प्रदर्शन का ऐलान किया था, लेकिन प्रशासन ने इसे अनुमति नहीं दी. प्रदर्शन रद्द होने की सूचना मिलते ही लोग मस्जिद के आसपास और रजा के घर के बाहर इकट्ठा हो गए और विरोध शुरू कर दिया. पत्थरबाजी और तोड़फोड़ की घटनाओं ने पूरे इलाके में तनाव फैलाया।
गिरफ्तारियां और FIR
बरेली पुलिस ने अब तक 8 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि कुल 39 लोगों को हिरासत में लिया गया. मौलाना तौकीर रजा के खिलाफ 7 FIR दर्ज हैं. एसएसपी बरेली ने बताया कि हिंसा के मामले में कुल 10 FIR दर्ज की गई हैं, जिनमें कोतवाली थाने में 5, बरादली में 2, प्रेमनगर में 1 और कैंट थाने में 1 FIR शामिल है।
जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कहा कि पुलिस ने मौके पर सख्त कार्रवाई की और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. जनता से अपील है कि अफवाहों पर ध्यान ना दें. उत्तर प्रदेश सरकार ने भी बयान जारी कर इस हिंसा को एक साजिश बताया, जिसका उद्देश्य पश्चिमी यूपी में उद्योग और निवेश को प्रभावित करना था।
वीडियो और तस्वीरों के माध्यम से पहचान
डीआईजी अजय कुमार साहनी ने बताया कि नमाज से पहले अधिकांश क्षेत्रों में स्थिति शांतिपूर्ण थी. कुछ शरारती तत्वों ने पत्थरबाजी की और दुकानों तथा वाहनों को नुकसान पहुंचाया. इस घटना में शामिल लोगों की पहचान वीडियो और तस्वीरों के माध्यम से की जाएगी और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।