काशी विश्वनाथ पहुंचीं अपर्णा यादव, पीएम मोदी के काशी में विकास कार्यों पर कही यह बात...
वाराणसी, ब्यूरो। मुलायम परिवार की बहू अपर्णा के भाजपा में आने के बाद से ही उनकी सक्रियता लगातार बनी हुई है। भाजपा के हित में उनके बयान भी बीते दिनों चर्चा में रही है। वह शुक्रवार आज बाबा काशी विश्वनाथ के दरबार पहुंचीं और बाबा का सविधि दर्शन- पूजन किया और पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने काशी के विकास और सियासी सवालों पर भी जवाब दिया।
शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने बाबा विश्वनाथ का दर्शन- पूजन किया। मंदिर के अर्चक ने सविधि उनको दर्शन - पूजन करवाया। उन्होंने बाबा को नमन करने के बाद परिसर में भ्रमण भी किया। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि काशी में पीएम के प्रयासों से काफी काम हुआ है। बनारस की छवि शानदार हो चुकी है।
और आगे बताया कि काशी में पीएम ने काफी बड़ी- बड़ी सौगातें दे रखी हैं। इन्हीं वजहों से वह लगातार यहां से चुनाव भी जीतते रहे है। वह जनमानस की समस्याएं भी लगातार हल करते जा रहे हैं। मेरा मानना है कि काशी के विकास में पीएम नरेन्द्र मोदी का बड़ा योगदान है। महादेव की हम सभी पर अनुकंपा बनी रहे। वहीं उन्होंने ओमप्रकाश राजभर के बयानों से असहमति जताई और उनके बयानों के लिए उन्हीं से सवाल पूछने की बात कही।