कनाडा सरकार का बड़ा फैसला; गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गैंग आतंकवादी घोषित; प्रॉपर्टी समेत बैंक अकाउंट फ्रीज...
Lawrence Bishnoi Declared Terrorist: कनाडा की सरकार ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके समूह को आतंकवादी घोषित कर दिया है। कनाडा क्रिमिनल कोड के तहत लॉरेंस गैंग को टेररिस्ट ग्रुप मानते हुए उनके यहां मौजूद सभी प्रॉपर्टी, वाहन, बैंक अकाउंट और पैसे को फ्रीज और जब्त करने का आदेश दिया गया है।
लॉरेंस गैंग की कनाडा में बढ़ती सक्रियता और आम जनता की सुरक्षा पर खतरे को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। कनाडा में पहले भी कई बार सरकार के प्रतिनिधियों ने लॉरेंस को आतंकवादी घोषित करने की मांग की थी।
मीडिया और पुलिस का दावा है कि खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप निज्जर की हत्या में बिश्नोई गैंग का हाथ है, हालांकि अभी तक कोई ठोस सबूत सामने नहीं आया है।
इसके अलावा, बिश्नोई गैंग ने खालिस्तानी आतंकवादी सुक्खा दूनी की हत्या की जिम्मेदारी सोशल मीडिया पर स्वीकार की थी। वहीं, कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे और सिंगर करण औजला, गिप्पी ग्रेवाल और एपी ढिल्लो के खिलाफ हुई फायरिंग की घटनाओं की जिम्मेदारी भी गैंग ने सोशल मीडिया पर ली है।