पहले 'डिजिटल स्नान', अब नवरात्रि में 'डिजिटल गरबा'... दोस्त की तस्वीरों के साथ युवक ने किया कुछ ऐसा, लोग बोले- ये बिगनर्स के लिए नहीं...
Navratri 2025 Viral Video: देशभर में इस वक्त शारदीय नवरात्रि की धूम मची हुई हैं। एक ओर तो भक्त मां दुर्गा की भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं। दूसरी तरफ लोग डांडिया-गरबा का भी खूब लुफ्त उठा रहे हैं। आपको याद होगा महांकुभ 2025 में एक शख्स का डिजिटल स्नान कराते हुए वीडियो वायरल हुआ था। ऐसा ही कुछ अब नवरात्रि में भी हो रहा है। एक शख्स अपने NRI दोस्तों को डिजिटल गरबा कराता नजर आया, जिसका वीडियो भी उसने सोशल मीडिया पर शेयर किया। ये वीडियो वायरल हो गया है।
वायरल वीडियो में देखने मिल रहा है कि नवरात्रि के दौरान शख्स गरबा खेलने पहुंचा है। इस खास मौके को उसके NRI दोस्त न मिस कर दें, इसलिए वो वहां उनकी तस्वीरें लेकर आया है। युवक को दोस्तों की फोटोज संग गरबा खेलते देखा जा सकता है।
NRI दोस्तों को कराया डिजिटल गरबा
वीडियो को डिजिटल क्रिएटर और एक्टर विराज घेलानी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया। वो कहते हैं, "ये मेरे NRI दोस्त हैं और मैं यहां इंडिया में उनका डिजिटल गरबा करा रहा हूं। तो आ जाओ साथ में करा लेते हैं डिजिटल गरबा।" वीडियो में आगे शख्स हाथ में अपने दोस्तों की तस्वीरों के साथ मस्ती में गरबा खेलता नजर आया।
वीडियो देख लोग हुए लोटपोट
विराज ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, "उन दोस्तों को टैग करो जिसे आप डिजिटल गरबा कराना चाहते हैं, क्योंकि वो असली गरबा के मजे को मिस कर रहे होंगे।" डिजिटल गरबे का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। डेढ़ मिलियन से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को देख लिया है। वीडियो देख कई लोग लोटपोट हो गए और इस पर मजेदार रिएक्शंस देते नजर आए।
लोग बोले- कुंभ की याद आ गई
एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट किया, "ये सब स्कीम बस यहां मिल सकती हैं। भारत बिगनर्स के लिए नहीं है।" दूसरे ने कहा, "कुंभ मेले की याद आ गई।" तीसरे यूजर ने लिखा, "नया बिजनेस।" एक और शख्स ने कहा, "गरबा खेलने का अब यही तरीका बचा है।"