Headlines
Loading...
'मैदान पर भी ऑपरेशन सिंदूर कामयाब, भारत जीता', पाकिस्तान पर जीत के बाद राष्ट्रपति, PM,  केंद्रीय मंत्रीगण, अखिलेश का पोस्ट देखें...

'मैदान पर भी ऑपरेशन सिंदूर कामयाब, भारत जीता', पाकिस्तान पर जीत के बाद राष्ट्रपति, PM, केंद्रीय मंत्रीगण, अखिलेश का पोस्ट देखें...

भारतीय क्रिकेट टीम ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया है। भारत की जीत के बाद लोग सोशल मीडिया पर जश्न मनाते हुए भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दे रहे हैं। इस मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय टीम को अपने खास अंदाज में जीत की बधाई दी है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारतीय टीम को बधाई देते हुए एक्स पर लिखा, 'एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट जीतने पर टीम इंडिया को मेरी हार्दिक बधाई. टीम ने टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा, जिससे खेल में उनका दबदबा कायम रहा. मैं कामना करती हूं कि टीम इंडिया भविष्य में भी इसी तरह अपना परचम लहराए।

''मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर'

पीएम मोदी ने भारतीय क्रिकेट टीम को जीत की बधाई देते हुए सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, 'खेल के मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर... नतीजा वही, भारत जीत गया! हमारे क्रिकेटरों को जीत की बधाई।'
पीएम के अलावा केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, पीयूष गोयल, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, बीजेपी नेता अमित मालवीय समेत कई राजनीतिक दिग्गजों ने भारतीय क्रिकेट टीम को जीत की बधाई दी है। 

वहीं भारतीय टीम इंडिया की शानदार जीत के लिए "केसरी न्यूज 24" मीडिया नेटवर्क टीम ने भी एशिया कप में 41 सालों के बाद इस जीत की कोच सहित पूरे टीम को बधाई दी है।

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने भारतीय टीम को बधाई देते हुए एक्स पर लिखा, पाकिस्तान को हारना ही था और भारत हमेशा चैम्पियन रहेगा। भारतीय क्रिकेट टीम को जीत की बधाई।
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता पीयूष गोयल ने भारतीय क्रिकेट टीम के शानदार प्रदर्शन की तारीफ करते हुए इस जीत को ऐतिहासिक बताया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, भारत का विजय तिलक.....आज भारतीय क्रिकेट टीम ने सिर्फ एशिया कप फाइनल नहीं, बल्कि हर भारतीय का दिल जीत लिया। तिलक वर्मा और कुलदीप यादव के जबरदस्त प्रदर्शन ने इस विजय को ऐतिहासिक बना दिया।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भारतीय क्रिकेट टीम को जीत की बधाई देते कहा कि एकता जीत की बुनियाद होती है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, 'एकता जीत की बुनियाद होती है। एशिया कप जीतने पर भारतीय क्रिकेट टीम के सभी एकजुट खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, सपोर्टिंग स्टाफ व देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं!
'बीजेपी नेता अमित मालवीय ने भी भारतीय टीम को जीत की बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट साझा कर लिखा, भारत ने एशिया कप जीत लिया है। हमने टूर्नामेंट में पाकिस्तान को तीन बार धूल चटाई है।

भारत ने 9वीं बार जीता एशिया कप
एशिया कप के इतिहास में भारत क्रिकेट टीम सबसे सफल टीम है, जिसने 1984, 1988, 1990-91, 1995, 2010, 2016, 2018, 2023 और अब 2025 में 9वीं बार खिताब जीता है। ये गौतम गंभीर के कोचिंग में दूसरा लगातार व्हाइट बॉल का खिताब है।