माता रानी शेरों वाली,पहाड़ों वाली की जयकारे से गूंजा विंध्यधाम, माता दरबार में उमड़ा श्रद्धालुओं का आज भारी हुजूम...
ब्यूरो, मिर्जापुर। शारदीय नवरात्र के पांचवे दिन शुक्रवार को विंध्य धाम में भक्तों का हुजुम उमड़ पड़ा। पहाड़ा वाली के जयकारे से धाम की समूची गलियां गूंजायमान रही। विंध्याचल देवी धाम में पहुंचे श्रद्धालुओं ने आदिशक्ति माँ का दर्शन कर अपने देश और परिवार के लिए कल्याण मंगल कामना की। माता दरबार में भोर से ही भक्तों का रेला लगा रहा। माता की एक झलक पाने के लिए श्रद्धालु लालायित नजर आए।
मंदिर में मां के दिव्य स्वरूप का दर्शन कर देवी भक्त निहाल हो उठे। मंगला आरती से शुरू हुआ दर्शन पूजन का सिलसिला निरंतर चलता रहा। हाथ में नारियल, गुड़हल की माला और भोग प्रसाद लेकर भक्त मंदिर पहुंचे।
भोग प्रसाद अर्पित करने के बाद भक्तों ने माता से परिवार की सुख समृद्धि की कामना की । मां विंध्यवासिनी दर्शन के साथ ही देवी भक्तों ने माता काली व अष्टभुजा देवी के भी विधिवत् दर्शन पूजन किया।