Headlines
Loading...
आज कुलदीप यादव ने रचा इतिहास, एशिया कप के इतिहास में ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने

आज कुलदीप यादव ने रचा इतिहास, एशिया कप के इतिहास में ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने

Kuldeep Yadav Creates History: भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे एशिया कप के फाइनल मुकाबले में कुलदीप यादव ने इतिहास रच दिया। कुलदीप यादव ने एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। कुलदीप यादव ने फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 4 विकेट चटकाए।

कुलदीप यादव को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे फ़ाइनल में लसिथ मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए दो विकेट की जरूरत थी और उन्होंने चार ओवर में 30 रन देकर 4 विकेट लेकर यह मुकाम हासिल कर लिया। अब कुलदीप के नाम एशिया कप में 36 विकेट हो गए हैं। मलिंगा ने एशिया कप में श्रीलंका के लिए 15 मैच खेले और 33 बल्लेबाजों को आउट किया, जबकि कुलदीप के नाम 18 मैचों में 36 विकेट दर्ज हैं।

एशिया कप के टी20I संस्करण में कुलदीप ने सात मैचों में 17 विकेट लिए हैं, जबकि वनडे प्रारूप में उन्होंने 11 मैचों में 19 बल्लेबाजों को आउट किया है। वहीं मलिंगा ने वनडे प्रारूप में खेले गए 14 एशिया कप मैचों में 29 विकेट और टी20I प्रारूप में खेले गए एक मैच में 4 विकेट लिए हैं।

एशिया कप में सर्वाधिक विकेट (वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय मिलाकर)

खिलाड़ी का नाम देश वनडे मैच वनडे विकेट

टी20 मैच टी20 विकेट कुल विकेट
कुलदीप यादव भारत 11 19 7 17 36
लसिथ मलिंगा श्रीलंका 14 29 1 4 33
मुथैया मुरलीधरन श्रीलंका 24 30 0 0 30
रवींद्र जडेजा भारत 20 25 6 4 29
शाकिब अल हसन बांग्लादेश 18 22 7 6 28

फाइनल में कुलदीप का प्रदर्शन

कुलदीप ने सैम अयूब (11 गेंदों में 14 रन) को आउट करके अपना पहला विकेट लिया। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ को 13वें ओवर की पांचवीं गेंद पर जसप्रीत बुमराह के हाथों कैच करवाया। पाकिस्तानी पारी के 17वें ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा का विकेट लिया। आगा (8) का कैच संजू सैमसन ने लपका। उसी ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने शाहीन शाह अफरीदी (0) को एलबीडब्ल्यू और आखिरी गेंद पर फहीम अशरफ (0) को आउट किया।

कुलदीप ने इरफान पठान को भी छोड़ा पीछे

रविवार को दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ चार विकेट लेने के साथ ही कुलदीप ने एशिया कप के एक संस्करण (वनडे और टी20 दोनों मिलाकर) में भारत के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने का इरफ़ान पठान का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। इरफ़ान ने 2004 के एशिया कप में छह मैच खेले थे और 14 विकेट लिए थे, जबकि कुलदीप ने 2025 के एशिया कप में 17 बल्लेबाज़ों को आउट किया था।

इंडिया के लिए एशिया कप के एक एडिशन में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी

खिलाड़ी का नाम फॉर्मेट वर्ष मैचों की संख्या विकेट सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

कुलदीप यादव टी20आई 2025 7 17 4/7
इरफान पठान वनडे 2004 6 14 3/28
सचिन तेंदुलकर वनडे 2004 6 12 3/21
भुवनेश्वर कुमार टी20आई 2022 5 11 5/4
मोहम्मद सिराज वनडे 2023 5 10 6/21
कुलदीप यादव वनडे 2018 6 10 3/45