बरेली व अलीगढ़ के बाद चंदौली जिले में रचा जा रहा माहौल बिगाड़ने की साजिश, मढ़िआ ग्राम के मस्जिद के पास लगाए 'I Love Muhammad' के पोस्टर...
जिला ब्यूरो चंदौली। शुक्रवार की रात और शनिवार की सुबह ग्राम पंचायत मढ़िया कस्बा में मस्जिद वाली गली में कुछ मुस्लिम समाज के लोगों ने विवादित पोस्टर लगाकर माहौल खराब करने का प्रयास किया है। सुबह पोस्टर देख हिन्दू वादी संगठन के लोगों में रोष व्याप्त हो रहा है।
समय रहते यदि पुलिस ने ट्यूबल मस्जिद रोड पर कस्बा के कुछ मुस्लिम समाज के मौजूदा लोगों द्वारा जानबूझकर विवादित पोस्टर को चस्पा किया गया। वहीं हिंदू संगठनों के लोगों में अब धीरे - धीरे आक्रोश फैल रहा है।
ताज्जुब तो ये है कि, इतना सबकुछ होने के बाद कस्बा में रहने वाले खुफिया विभाग और पुलिस के लोगों को इसकी भनक तक नहीं लग सकी है। जबकि जिले के मुगलसराय थाना अंतर्गत जलीलपुर पुलिस चौकी घटनास्थल से मात्र दो सौ मीटर की दूरी पर है।
आम जनता में चर्चा ये भी है कि, खुफिया विभाग और पुलिस के लोग अबैध कार्यों में लिप्त लोगों से बसूली में लगे रहते हैं। यह एक गंभीर विषय है। जिले पर तैनात खुफिया विभाग के उच्चाधिकारियों को इसको संज्ञान में लेकर जांच कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करनी चाहिए। जिससे जिले में अमन चैन, शांति बरक़रार रह सके। नहीं तो किसी भी दिन भयंकर गंभीर घटना हो सकती है।