"UPI Transaction Limit 2025" आज से UPI का यह नया नियम लागू! जानें ट्रांजेक्शन और वॉलेट पेमेंट से जुड़े बदलाव के बारे में...
राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने एक बड़ा बदलाव करते हुए घोषणा की है कि यूपीआई लेनदेन की नई सीमा 15 सितंबर, 2025 से लागू होगी। अब बीमा प्रीमियम, पूंजी बाजार निवेश, क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान जैसी विशिष्ट श्रेणियों में एक बार में 5 लाख रुपये तक का भुगतान किया जा सकेगा।
एनपीसीआई ने हर श्रेणी के लिए अलग-अलग दैनिक सीमा भी तय की है। निवेश, बीमा और यात्रा जैसी श्रेणियों के लिए 24 घंटे में ₹10 लाख तक का भुगतान संभव होगा। वहीं, क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान की सीमा थोड़ी कम रखी गई है, जहाँ एक दिन में अधिकतम ₹6 लाख का भुगतान किया जा सकेगा।
आम उपयोगकर्ताओं के लिए क्या बदलेगा
आम लोगों के लिए व्यक्ति-से-व्यक्ति (पी2पी) लेनदेन की सीमा में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यानी, दोस्तों या परिवार को पैसे भेजने की सीमा अब भी ₹1 लाख प्रतिदिन ही रहेगी। यह सुविधा फोनपे, गूगल पे और पेटीएम जैसे लोकप्रिय यूपीआई ऐप्स पर पहले की तरह उपलब्ध रहेगी।
बड़े लेन-देन में आसानी
नई सीमा का सबसे बड़ा फ़ायदा उन ग्राहकों को होगा जिन्हें अक्सर बड़े भुगतान करने पड़ते हैं। अब बीमा प्रीमियम, शेयर बाज़ार में निवेश, महंगी यात्रा बुकिंग, आभूषणों की खरीदारी और व्यावसायिक लेन-देन जैसे भुगतान एक ही लेन-देन में पूरे किए जा सकेंगे। इससे बार-बार छोटे-छोटे लेन-देन करने की ज़रूरत खत्म हो जाएगी।
बदलाव का उद्देश्य
एनपीसीआई का कहना है कि इन बदलावों का उद्देश्य उच्च-मूल्य वाले भुगतानों को ज़्यादा सुरक्षित और आसान बनाना है। इससे न सिर्फ़ ग्राहकों को सुविधा मिलेगी, बल्कि डिजिटल लेन-देन में विश्वास भी बढ़ेगा। विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम अर्थव्यवस्था में कैशलेस लेन-देन को और मज़बूत करेगा।