Headlines
Loading...
स्वस्थ दृष्टि स्वस्थ काशी:वाराणसी जिला रामनगर में कल 30 सितंबर को विशाल निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का हो रहा आयोजन...

स्वस्थ दृष्टि स्वस्थ काशी:वाराणसी जिला रामनगर में कल 30 सितंबर को विशाल निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का हो रहा आयोजन...

वाराणसी, (संवाददाता)बुनकर समुदाय के नेत्र स्वास्थ्य और कल्याण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से, श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट, जानकीकुंड, चित्रकूट द्वारा एक विशाल निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर कल, 30 सितंबर 2025, मंगलवार को वाराणसी में आयोजित होगा।


यह पहल विशेष रूप से बुनकर समुदाय और उनके कार्यस्थलों को लक्षित करती है, जो लगातार महीन सूत कातने, कपड़े बुनने और बारीक काम में लगे रहने के कारण आँखों पर अत्यधिक दबाव झेलते हैं। इस मेहनत के कारण उनमें दृष्टि दोष, धुंधला दिखाई देना, सिर दर्द और आँखों में जलन जैसी समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं।

 * स्थान: 2/11 साहित्य नाका, रामनगर, वाराणसी।
 * दिनांक: 30-09-2025 (मंगलवार)।
 * समय: प्रातः 9 बजे से 1 बजे तक।
 * संचालन: सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय, जानकीकुंड, चित्रकूट।
 * आयोजक: आदर्श सिल्क बुनकर सहकारी समिति लि., रामनगर, वाराणसी।


शिविर का मुख्य उद्देश्य इन समस्याओं को ध्यान में रखते हुए बुनकरों के नेत्र स्वास्थ्य की रक्षा करना है। इसमें निम्नलिखित सुविधाएँ निःशुल्क प्रदान की जाएंगी:


आवश्यक सूचना: मरीज़ों को सुविधा का लाभ लेने के लिए अपना आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा।

इस आयोजन से वाराणसी के बुनकर समुदाय को उनके नेत्र स्वास्थ्य की देखभाल में महत्वपूर्ण सहायता मिलने की उम्मीद है।