VIDEO: पाकिस्तान की 'कंगाल' सरकार अपने प्लेयर्स को देती है बाउंस चेक, वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी ने खोली पोल...
ब्यूरो, नई दिल्ली। एशिया कप 2025 में भारत की खिताबी जीत के बाद बीसीसीआई ने अपने खिलाड़ियों के लिए 21 करोड़ रुपये के कैश प्राइज मनी का ऐलान कर दिया। भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से धूल चटा दी।
हार के बावजूद पाकिस्तान की टीम को एशिया कप 2025 में रनर-अप के तौर पर 75 हजार यूएस डॉलर मिले, जो कि 66.50 लाख रुपये के बराबर है।
एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के चेयरमैन और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान अगी आगा को 75 हजार यूएस डॉलर वाली इनामी चेक सौंपा। आगा ने पहले तो चेक लिया फिर तस्वीरें खिंचवाई। इसके बाद उन्होंने फिर पलट कर उसको नीचे रखने की हवा में उछालते हुए फेंक दिया और मुस्कुराते हुए आगे बढ़ गए।
चेक को फेंके जाने के बीच, पाकिस्तान के एक पूर्व खिलाड़ी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। इसमें वह अपनी ही सरकार पर बाउंस चेक देने का सनसनीखेज आरोप लगा रहे हैं। यह आरोप किसी और ने नहीं बल्कि 2009 में पाकिस्तान के लिए टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाले पूर्व स्पिनर सईद अजमल (Saeed Ajmal) ने लगाया है। अजमल के 2023 के एक पॉडकास्ट का वीडियो क्लिप इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो खुद के साथ पाकिस्तानी सरकार की तरफ से किए गए भद्दे मजाक का रोना रोते दिख रहे हैं।
पाकिस्तान ने 2009 में लंदन में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में श्रीलंका को आठ विकेट से हराकर पहली बार टी20 वर्ल्ड कप जीता था। सईद अजमल ने इस टूर्नामेंट में 12 विकेट लिए थे। वर्ल्ड कप जीतने के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी पाकिस्तानी टीम को बुलाया और फोटो शूट किया। इस दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों को 25-25 लाख पाकिस्तानी रुपये का चेक थमाते हुए फोटो खिंचवाए। लेकिन हद तो तब हो गई जब प्रधानमंत्री का दिया चेक ही बाउंस हो गया।
अजमल का सनसनीखेज खुलासा
पाकिस्तान के लिए 400 से ज्यादा इंटरनेशनल विकेट ले चुके पूर्व स्पिनर अजमल ने खुलासा किया कि 2009 टी20 विश्वकप जीतने के बाद पाकिस्तान टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को 25-25 लाख पाकिस्तानी रुपये का चेक इनाम के रूप में दिया गया था। लेकिन ये चेक बाउंस हो गए और खिलाड़ियों को एक भी रुपया नहीं मिला।
उन्होंने कहा, '' जब 2009 का वर्ल्ड कप जीतकर आए तो उसके फौरन बाद श्रीलंका का टूर था। वजीर-ए-आजम (तत्कालीन प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी) ने हमें इनविटेशन दिया और 25-25 लाख रुपये का चेक दिया. हम बड़े खुश हुए क्योंकि 2009 में 25 लाख रुपये बहुत बड़ी रकम थी। हमें चेक मिला और हमारा चेक बाउंस हो गया।''अजमल ने आगे कहा, '' हमने कहा- गवर्नमेंट का चेक बाउंस हो गया! उन्होंने कहा कि पीसीबी के चेयरमैन आपको चेक देंगे। चेयरमैन ने साफ मना कर दिया कि जब चेक आपको वहां से मिला है तो मैं कहां से दूं?। फिर हम श्रीलंका दौरे पर चले गए। हमें सरकार की तरफ से एक भी रुपया नहीं मिला। सिर्फ आईसीसी की तरफ से ही प्राइज मनी मिली। उसके बाद हम श्रीलंका दौरा पर बुरी तरह से हार गए।''
'जादूगर' के नाम से मशहूर अजमल ने 2009 से 2014 के बीच खेले गए 212 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कुल 447 विकेट झटके। वह वनडे और टी20 रैंकिंग में नंबर-1 गेंदबाज भी रह चुके हैं। सईद अजमल 2015 के बाद दोबारा पाकिस्तान टीम का हिस्सा नहीं बन सके क्योंकि आईसीसी ने उनके संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन पर रोक लगा दी थी। उन्होंने पाकिस्तान के लिए आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच अप्रैल 2015 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था।