Headlines
Loading...
डेरेन सैमी कप्तान से कोच बन गया लेकिन नहीं रोक पाया भारत में अपनी टीम की लगातार हार का सिलसिला, भारत 2/0 से जीता सीरीज...

डेरेन सैमी कप्तान से कोच बन गया लेकिन नहीं रोक पाया भारत में अपनी टीम की लगातार हार का सिलसिला, भारत 2/0 से जीता सीरीज...


IND vs WI: भारत ने 14 अक्टूबर को वेस्टइंडीज को दूसरे और अंतिम टेस्ट में 7 विकेट से हराकर दो मैचों की सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया। केएल राहुल 56रन और ध्रुव जुरैल 6रन बनाकर नॉट आउट रहे। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में अपराजित रहने का रिकॉर्ड बना दिया है। यह किसी भी टीम के खिलाफ भारत का लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट मैचों में अजेय रहने का रिकॉर्ड है।

भारत ने 2002 से लेकर अब तक वेस्टइंडीज के खिलाफ कोई टेस्ट मैच नहीं हारा है। यह सिलसिला अब 27 मैचों तक जा पहुंचा है। यह आंकड़ा वेस्टइंडीज क्रिकेट के लगातार गिरते स्तर की तस्वीर पेश करता है। दिलचस्प बात यह है कि वेस्टइंडीज की भारत में हार का यह सिलसिला तब शुरू हुआ था, जब डैरेन सैमी टीम के कप्तान थे, और अब वही खिलाड़ी टीम के मुख्य कोच हैं। यानी, कप्तान से कोच बनने तक का पूरा सफर तय करने के बावजूद सैमी भारत में अपनी टीम की जीत का सूखा नहीं तोड़ पाए हैं।

अपने सबसे खराब दौर में वेस्टइंडीज की टीम

गौरतलब है कि वेस्टइंडीज की टीम पिछले कई सालों से बुरे दौरे से गुजर रही है। घरेलू क्रिकेट की हालत खस्ता हो चुकी है और क्रिकेटर बनने का सपना देखने वाले युवा खिलाड़ी टेस्ट और ODI से ज्यादा T20 क्रिकेट को तरजीह दे रहे है। यही वजह है कि वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम लगातार निराशाजनक प्रदर्शन कर रही है। हाल ही में टीम को नेपाल के हाथों T20I सीरीज से हाथ धोना पड़ा था।

किसी टीम के खिलाफ सबसे लंबे समय तक अपराजित रहने का रिकॉर्ड

* 47 इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड (1930-75)
* 30 इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान (1961-82)
* 29 वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड (1976-88)
* 27 भारत बनाम वेस्टइंडीज (2002-25) *
* 24 ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका (1911-52)
24 वेस्टइंडीज बनाम भारत (1948-71) ।।

आखिरी दिन निकला नतीजा

दूसरे टेस्ट के आखिरी दिन भारत ने 121 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए तीन विकेट पर 124 रन बनाकर आसान जीत हासिल की। केएल राहुल 58 रन बनाकर नाबाद रहे। इससे पहले भारत ने पहली पारी 518/5 पर घोषित की थी, जिसमें यशस्वी जायसवाल (175) और शुभमन गिल (129 नाबाद) के शानदार शतक शामिल थे। इसके जवाब में वेस्टइंडीज पहली पारी में सिर्फ 248 रन पर सिमट गई और उसे फॉलोऑन झेलना पड़ा। दूसरी पारी में जॉन कैंपबेल (115) और शे होप (103) ने संघर्ष जरूर किया, लेकिन टीम 390 रन पर आउट हो गई। पहला टेस्ट भारत ने अहमदाबाद में पारी और 140 रन से जीता था।