Headlines
Loading...
भारतीय बल्लेबाज ने रचा इतिहास, जड़ दिया टी-20 का सबसे तेज शतक, बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड.. शेफाली वर्मा ने भी दिखाया दम...

भारतीय बल्लेबाज ने रचा इतिहास, जड़ दिया टी-20 का सबसे तेज शतक, बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड.. शेफाली वर्मा ने भी दिखाया दम...

Senior Women T20 Trophy 2025 Kiran Navgire: 34 गेंद पर 100 पूरा... उड़ाए 14 चौके और 7 छक्के, खूंखार भारतीय बैटर ने टी20 में बना दिया सबसे तेज शतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड :::

भारतीय महिला क्रिकेट टीम इन दिनों वनडे वर्ल्ड कप में अपना दमखम दिखा रही हैं। दूसरी तरफ घरेलू खिलाड़ियों के लिए सीनियर महिला टी20 ट्रॉफी 2025 का आयोजन भी किया जा रहा है। महाराष्ट्र की बल्लेबाज किरण नवगिरे ने इस टूर्नामेंट में अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से इतिहास रच दिया। उन्होंने कुछ ऐसा किया जिसे देख फैंस भी हैरान रह गए।

किरण नवगिरे ने टी-20 में जड़ा सबसे तेज शतक 

किरण नवगिरे ने शुक्रवार को नागपुर के वीसीए स्टेडियम में पंजाब के खिलाफ सिर्फ 34 गेंदों पर तूफानी शतक जड़ दिया। इस दमदार प्रदर्शन की बदौलत महाराष्ट्र ने यह मैच पंजाब को नौ विकेट से आसानी से हरा दिया। किरण नवगिरे ने महिला टी20 क्रिकेट में अब तक का सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। उन्होंने सोफी डिवाइन के 36 गेंदों पर लगाए गए शतक के रिकॉर्ड को तोड़ा, जो उन्होंने 2021 में बनाया था।
टीम को दिलाई धमाकेदार जीत

पंजाब द्वारा दिए गए 111 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए नवगिरे ने अपनी बल्लेबाजी से मैदान पर आग लगा दी। वह 35 गेंदों पर 106 रन बनाकर नाबाद रहीं। उनकी इस विस्फोटक पारी में 14 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। उनकी धुआंधार बल्लेबाज़ी के कारण महाराष्ट्र ने महज आठ ओवरों में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया। उन्होंने अकेले ही पंजाब के खिलाफ टीम के लिए मैच विनिंग पारी खेली।

शेफाली वर्मा ने भी दिखाया दम

इस टूर्नामेंट के दूसरे मैचों में टीम से बाहर चल रही भारतीय खिलाड़ी शेफाली वर्मा ने भी हरियाणा को हैदराबाद पर 40 रन की जीत दिलाने में अहम योगदान दिया। उन्होंने 13 गेंदों में 39 रन की तेज पारी खेली, जिसके बाद गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए अपने चार ओवरों में महज 16 रन देकर दो विकेट लिए। प्लेट फाइनल में सिक्किम ने रोमांचक मुकाबले में नागालैंड को 10 रनों से हराया।

सिक्किम की कप्तान सारिका कोहली ने शानदार अर्धशतक जड़कर टीम को 131 रन तक पहुंचाया, जिसके बाद गेंदबाज़ तबिता सुब्बा ने तीन विकेट लेकर जीत सुनिश्चित की। किरण नवगिरे का यह रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन महिला क्रिकेट में उनकी शानदार फॉर्म को बताता है। वह पहले ही यूपी वॉरियरज टीम का हिस्सा हैं और इस पारी से उन्होंने आगामी महिला प्रीमियर लीग (WPL) के लिए भी अपनी दावेदारी को और मजबूत कर लिया है।