Headlines
Loading...
वाराणसी : बुनकर समुदाय के लिए 26 अक्टूबर को विशाल निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर, गंगापुर हैंडलूम सेंटर, आराजीलाइन में होगा आयोजन...

वाराणसी : बुनकर समुदाय के लिए 26 अक्टूबर को विशाल निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर, गंगापुर हैंडलूम सेंटर, आराजीलाइन में होगा आयोजन...

वाराणसी: श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट, जानकीकुंड, चित्रकूट, सतना (म.प्र.) द्वारा 'मिशन दिशा' के तहत बुनकर समुदाय और कार्यकर्ताओं के लिए एक महत्वपूर्ण नेत्र स्वास्थ्य पहल की जा रही है। इसके अंतर्गत, 26 अक्टूबर 2025, रविवार को वाराणसी जिले के गंगापुर हैंडलूम सेंटर, गंगापुर (आराजीलाइन) में एक विशाल निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर (बुनकर समुदाय हेतु) का आयोजन किया जाएगा।


यह शिविर सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय, जानकीकुंड, चित्रकूट द्वारा संचालित किया जाएगा। शिविर का समय प्रातः 9 बजे से 1 बजे तक रहेगा।

शिविर का मुख्य उद्देश्य उन बुनकर भाइयों और बहनों को नेत्र स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना है, जो लगातार सूत कातने, कपड़ा बुनने और बारीक काम में लगे रहते हैं। इस निरंतर मेहनत से उनकी आँखों पर अत्यधिक दबाव पड़ता है, जिसके परिणामस्वरूप दृष्टि कमजोर होना, धुंधला दिखाई देना, सिर दर्द होना, और आँखों में जलन जैसी समस्याएँ उत्पन्न हो जाती हैं।

ट्रस्ट इन समस्याओं को ध्यान में रखते हुए, बुनकरों के नेत्र स्वास्थ्य की रक्षा और उनके कार्य को निरंतर सुनिश्चित करने हेतु यह निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित कर रहा है।


इस शिविर में मरीजों को निम्नलिखित निःशुल्क सुविधाएँ प्राप्त होंगी:

 * दृष्टि दोष वाले मरीजों को निःशुल्क चश्मा वितरण किया जाएगा।
 * मोतियाबिंद समस्या और ऑपरेशन हेतु चित्रकूट के लिए रेफर किया जाएगा।
नोट: मरीजों को अपना आधार कार्ड लाना अनिवार्य है।


इस आयोजन में आदर्श सिल्क बुनकर सहकारी समिति लि., रामनगर, वाराणसी, और HARIKISHIN BHOJRAJ & BROTHERS FOUNDATION का सहयोग प्राप्त हो रहा है।

शिविर से संबंधित अधिक जानकारी के लिए, काशी में आध्यात्मिक नेत्र देखभाल - आठ पीढ़ियों से आपकी सेवा में "सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय, काशी" से संपर्क किया जा सकता है, जो वाराणसी क्रिकेट स्टेडियम के मार्ग में, रिंग रोड, ग्राम गंजारी, हथौड़ा ताड़तालाब, वाराणसी (उ.प्र.) में स्थित है।
वाराणसी जिला क्षेत्र प्रभारी डॉ जगदेव त्रिपाठी जी हैं।

श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट के संस्थापक परमपूज्य श्री रणछोड़दासजी महाराज जानकीकुंड चित्रकूट सतना (म.प्र.) हैं, जो निरंतर सेवा भाव से समाज के कल्याण के लिए कार्यरत हैं।