वाराणसी पुलिस आयुक्त ने यातायात व्यवस्था व अपराध समीक्षा बैठक में कहा...अब 40 चौराहों पर दो-दो एसआई करेंगे ड्यूटी...
वाराणसी, ब्यूरो। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने रविवार रात यातायात लाइन सभागार में यातायात व्यवस्था और अपराध समीक्षा बैठक की। कहा कि प्रमुख 40 चौराहों पर दो-दो एसआई की ड्यूटी लगेगी, जो पीक समय में यातायात पुलिस के साथ काम करेंगे। ये उप निरीक्षक मुख्य चौराहों की 100 मीटर की परिधि में अतिक्रमण और अवैध स्टैंड रोकेंगे। साथ ही नो-एंट्री क्षेत्र में मालवाहक न जाएं।
सभी अधिकारी प्रतिदिन दो प्रमुख चौराहों पर यातायात व्यवस्था का निरीक्षण करें। स्थानीय नागरिकों व यातायात मित्रों से सुझाव लें। हूटर, लाल बत्ती लगी, बिना नंबर प्लेट, काली फिल्म, जातिसूचक शब्दयुक्त अवैध वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया।
बैठक में अपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय शिवहरि मीणा, अपर पुलिस आयुक्त अपराध राजेश कुमार सिंह सहित सभी अफसर, थाना प्रभारी मौजूद थे।