BCCI ने की मोहसिन नकवी को जेल भेजने की तैयारी? ट्रॉफी चोर को 72 घंटों में दुबई पुलिस कर सकती है गिरफ्तार...
Mohsin Naqvi: एशिया कप ट्रॉफी को लेकर भागने वाले एससी प्रेसिडेंट और पीसीबी के हेड मोहसिन नकवी का ड्रामा लगातार बढ़ता जा रहा है। इसे लेकर बीसीसीआई ने भी अपना कड़ा रुख अपनाया है। सूर्यकुमार यादव और टीम इंडिया ने ट्रॉफी उनसे नहीं लेने का फैसला लिया, तो वह इसे अपने साथ लेकर चले गए और देने में आनाकानी कर रहे हैं।
एसीसी की वर्चुअल मीटिंग में भी नकवी ने सूर्यकुमार यादव को एसीसी हेडक्वार्टर में खुद आकर ट्रॉफी प्राप्त करने की नई शर्त रख दी। इस बीच बीसीसीआई ने अन्य विकल्पों की तरफ देखना शुरू कर दिया है। जीत के 72 घंटे बाद भी ट्रॉफी मोहसिन नकवी के पास पड़ी हुई है।
BCCI किस विकल्प पर कर रही विचार
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मामला दुबई पुलिस के समक्ष उठाने पर विचार किया है। नकवी के ऊपर केस दर्ज होने पर कानून का शिंकजा कसेगा। यूएई के कानून काफी सख्त हैं, वहां किसी भी इंसान को नहीं छोड़ा जाता है। कानून सबके लिए समान रूप से काम करता है।
खबरों के अनुसार बीसीसीआई की तरफ से मोहसिन नकवी को 72 घंटों का अल्टीमेटम दिया गया है, उस दौरान अगर ट्रॉफी नहीं पहुंचाई जाती है, तो दुबई पुलिस में केस दर्ज कराया जाएगा। अगर ऐसा होता है, तो नकवी को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा सकता है। नकवी ट्रॉफी के साथ दुबई से पाकिस्तान ना भाग जाए, इसके लिए भी बीसीसीआई लगातार वहां प्रयास कर रही है।
नकवी को कितनी हो सकती है सज़ा
दुबई में चोरी या जबरन कब्जा जमाने के लिए कम से कम 6 महीने और अधिकतम 3 साल तक की सजा का प्रावधान है। नकवी के ऊपर भी ऐसा ही केस बन सकता है क्योंकि वह जबरन भारत की जीती हुई ट्रॉफी के ऊपर कब्जा जमाकर बैठे हैं। अगर यूएई के कानून के अनुसार नकवी के ऊपर एक्शन होता है, तो जेल की हवा खानी पड़ सकती है। यह बात शायद उनको खुद को भी मालूम होगी।
यहां नकवी ने अपना ईगो ऊपर रखा है। इसी वजह से अब वह कोई फैसला नहीं ले पा रहे हैं। इधर-उधर की बातें करते हुए वह ट्रॉफी का मामला सुलझाने में सफल नहीं हो रहे हैं। उनको यही डर सता रहा है कि चुपचाप ट्रॉफी लौटा दी जाएगी, तो उनकी पाकिस्तान में बेइज्जती मानी जाएगी क्योंकि वहां की सरकार में वह मंत्री भी हैं।