Headlines
Loading...
यूपी :: बागपत जिला बड़ौत के संजय गोयल बने लायंस क्लब अग्रवाल मण्ड़ी टटीरी के अध्यक्ष...

यूपी :: बागपत जिला बड़ौत के संजय गोयल बने लायंस क्लब अग्रवाल मण्ड़ी टटीरी के अध्यक्ष...

बड़ौत के संजय गोयल बने लायंस क्लब अग्रवाल मण्ड़ी टटीरी के अध्यक्ष

बागपत, उत्तर प्रदेश। बागपत जनपद के प्रमुख समाजसेवियों में शुमार बड़ौत निवासी संजय गोयल बेस्टो वालों को सर्वसम्मति से वर्ष 2025-2026 के लिए लायंस क्लब अग्रवाल मण्ड़ी डिस्ट्रिक्ट 321 सी 1 का अध्यक्ष बनाया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष लायन संजय गोयल बेस्टो वाले व उनके संचालक मण्ड़ल का अधिष्ठापन समारोह बड़ौत नगर के दिल्ली बस स्टैंड़ स्थित महाराजा अग्रसेन भवन कोताना रोड़ पर आयोजित किया गया, जिसमें लायंस क्लब व समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की। 

अधिष्ठापन समारोह में मुख्य अतिथि मण्डलाध्यक्ष पीएमजेएफ लायन विनय सिसौदिया, अधिष्ठापन अधिकारी प्रथम उपमण्ड़लाध्यक्ष पीएमजेएफ लायन आदित्य गुप्ता सीए, उद्घाटनकर्ता पूर्व मल्टीपल कौंसिल चेयरमैन पीएमजेएफ लायन पंकज बिजलवान, दीक्षा अधिकारी द्धितीय उपमण्ड़लाध्यक्ष पीएमजेएफ लायन नवनीत अग्रवाल, अति विशिष्ठ अतिथि निवर्तमान मण्ड़लाध्यक्ष पीएमजेएफ लायन एके मित्तल, मुख्य वक्ता पूर्व मण्ड़लाध्यक्ष पीएमजेएफ लायन अरविन्द संगल, विशिष्ट अतिथि रीजन चेयरमैन लायन डा जेएस शर्मा व जोन चेयरमैन एमजेएफ लायन भारत संगल रहे। 

इस अवसर पर बोलते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष लायन संजय गोयल ने कहा कि उनको जो जिम्मेदारी सौंपी गयी है वह उसका पूरी निष्ठा, मेहनत और ईमानदारी के साथ निर्वहन करेंगें। उपस्थित लोगों ने लायन संजय गोयल को फूल माला, पटका पहनाकर व गुलदस्ता भेंट कर शुभकामनाएं दी। अधिष्ठापन समारोह में जरूरतमंदों को क्लब द्वारा स्वरोजगार के लिए सामान दिये गये और क्लब के कार्यो को जन-जन तक पहुॅंचाने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। 
इस अवसर पर कार्यक्रम चेयरमैन लायन सुनील मित्तल, सचिव पीएमजेएफ लायन पंकज गुप्ता, प्रथम उपाध्यक्ष लायन मूलचन्द, संयोजक लायन हंसराज गुप्ता, सह कार्यक्रम चेयरमैन लायन प्रवीण गुप्ता, सह स्वागताध्यक्ष लायन अलका गुप्ता, महामहिम राष्ट्रपति एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, दीपक गोयल, कपिल गुप्ता उर्फ कन्हैया, विवेक गोयल, संदीप गर्ग उर्फ टीटू प्रधान, राजीव गर्ग, मुदित जैन, आकाश कंसल, हर्ष आर्य, भूषण गुप्ता, संजय गर्ग, श्रीपाल वर्मा, डाक्टर राधेश्याम, विनोद सभासद, राजपाल शर्मा, अजय शर्मा, प्रमोद शर्मा, विजयपाल यादव, एड़वोकेट गजेन्द्र सिंह बली सहित सैंकड़ो लोग उपस्थित थे।
प्रसारित :: केसरी न्यूज 24 
रिपोर्ट :: विवेक जैन