Headlines
Loading...
भोपाल में दशहरे के रंग में पड़ा भंग, नशे में धुत युवकों ने रावण के पुतले में लगाई आग; लाया गया नया पुतला...

भोपाल में दशहरे के रंग में पड़ा भंग, नशे में धुत युवकों ने रावण के पुतले में लगाई आग; लाया गया नया पुतला...

मप्र राज्य ब्यूरो। भोपाल में दशहरे की तैयारी में तब रंग में भंग पड़ गया जब आज सुबह नशे की हालत में कुछ युवकों ने रावण के पुतले में आग लगा दी। इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश देखने को मिला।दशहरा उत्सव के मुख्य आकर्षण, रावण दहन समारोह के आयोजक आज सुबह करीब 6 बजे उस समय दंग रह गए जब उन्होंने रावण के पुतले को दशहरा मनाने वाली उत्साहित भीड़ के सामने दहन से कुछ घंटे पहले ही जलते हुए देखा।

नए पुतले की व्यवस्था की गई 

दरअसल, सुबह करीब 6 बजे कुछ नशेड़ी युवक-युवतियां रावण के पुतले में आग लगाकर भाग गए। इसके बाद शाम के आयोजन के लिए दशहरा उत्सव समिति ने आनन-फानन में कामचलाऊ पुतले की व्यवस्था की। घटना नर्मदापुरम रोड स्थित आशिमा माल के पीछे की है। यहां अटल दशहरा मैदान पर 51 फीट ऊंचा रावण का पुतला खड़ा किया गया था, जिसमें आग लगा दी गई।

आग लगा कर भाग गए युवक

चश्मदीदों के अनुसार, युवकों की हरकतें संदिग्ध थीं और वे तुरंत मौके से भाग निकले। मिसरोद थाना प्रभारी संदीप पवार ने बताया कि आरोपित बिना नंबर की कार से आए थे, उनकी तलाश की जा रही है। आज शाम समारोह के लिए पुतले का इंतजाम करना लोगों के एक बड़ी चुनौती है।

बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक

दशहरा उत्सव के एक हिस्से के रूप में, देश के कई हिस्सों में बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में राक्षस राजा रावण के विशाल पुतलों को आग के हवाले किया जाता है। इन पुतलों में पटाखे भरे जाते हैं, और समुदाय प्रकाश और ध्वनि शो के साथ त्योहार मनाते हैं।