राजा भैया के पास कौन-कौन से है हथियार? मेज पर सजे पिस्टल से लेकर कार्बाइन तक, जखीरा देख लोग हुए दंग...
Raja Bhaiya weapon collection: उत्तर प्रदेश की राजनीति के बाहुबली नेता और कुंडा विधानसभा सीट से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया एक बार फिर अपने हथियारों के जखीरे को लेकर चर्चा में आ गए हैं। विजया दशमी के मौके पर उन्होंने अपने बेंती महल में भव्य शस्त्र पूजा का आयोजन किया, जहाँ 200 से अधिक देसी-विदेशी हथियार मेज पर सजे नजर आए।
इस दौरान उन्होंने अपनी पत्नी भानवी सिंह द्वारा लगाए गए 'मास डिस्ट्रक्शन' (बड़े पैमाने पर जनहानि) वाले हथियारों के आरोपों पर भी करारा जवाब दिया है। शस्त्रों की यह भव्य प्रदर्शनी और पूजा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने एक बार फिर राजा भैया के शाही और दबंग अंदाज को सुर्खियों में ला दिया है।
मेज पर सजे पिस्टल से लेकर कार्बाइन तक
विजयादशमी के मौके पर राजा भैया के टेबल पर जो शस्त्र सजे थे, उनमें पिस्टल, 12 बोर की बंदूकें, रिवॉल्वर, राइफल और थर्टी कार्बाइन जैसे खतरनाक हथियार शामिल थे। पूजा के बाद राजा भैया ने हथियारों की मौजूदगी पर अपनी स्थिति स्पष्ट की। उन्होंने कहा कि "सारे शस्त्र हमारे हैं, और जो समर्थकों का है वो हमारा है, जो हमारा है वो समर्थकों का है।" उनका यह बयान इस बात का संकेत है कि हथियारों को लेकर उनके और उनके समर्थकों के बीच कोई अलग राय नहीं है।
पत्नी के 'मास डिस्ट्रक्शन' आरोप पर पलटवार
राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने बीते महीने 18 सितंबर को गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने दावा किया था कि उनके पति के पास अवैध हथियारों का जखीरा है, जिससे मास डिस्ट्रक्शन (बड़े स्तर पर जनहानि) हो सकती है। उन्होंने यह भी कहा था कि ये हथियार लोगों की सुरक्षा और शांति के लिए खतरा हैं। इसी साल 3 जून को भानवी सिंह ने प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) को चिट्ठी लिखकर भी अवैध विदेशी हथियारों के जखीरे का आरोप लगाया था। इन आरोपों के जवाब में, राजा भैया के करीबी और एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह पहले ही कह चुके थे कि कोई भी हथियार अवैध नहीं है और सभी के पास लाइसेंस हैं। उन्होंने तो दशहरे के मौके पर लोगों को आकर हथियारों को देखने का खुला न्योता भी दिया था।
बेटों ने बताया 'राजनीतिक षड्यंत्र'
भानवी सिंह के आरोपों के बाद परिवार में भी बड़ा विवाद खड़ा हो गया था। राजा भैया के छोटे बेटे ब्रिजराज प्रताप सिंह ने सोशल मीडिया पर लंबा बयान जारी करते हुए मां के बयानों को खारिज कर दिया था। ब्रिजराज ने तंज कसते हुए लिखा था कि अगर मां वाकई घर में 'तबाही फैलाने वाले हथियार' होने की बात कर रही हैं, तो क्या इसका मतलब यह है कि हमारे घर में कोई परमाणु संयंत्र लगा हुआ है?
ब्रिजराज के साथ उनके बड़े भाई शिवराज प्रताप सिंह ने भी अपनी मां पर गंभीर आरोप लगाए थे। दोनों बेटों का कहना था कि भानवी सिंह अपने पति यानी राजा भैया को बेवजह बदनाम करने की कोशिश कर रही हैं और यह पूरा विवाद दरअसल एक 'राजनीतिक षड्यंत्र' का हिस्सा है। इस तरह, शस्त्र पूजा का यह आयोजन राजा भैया के लिए सिर्फ एक परंपरा नहीं, बल्कि आरोपों का जवाब देने का एक मंच बन गया।