Headlines
Loading...
वाराणसी में आज होगा दर्शन..आकर्षक सजा मां अन्नपूर्णा का दरबार, धनतेरस पर दर्शन को बीती शाम से ही लगी लंबी कतार...

वाराणसी में आज होगा दर्शन..आकर्षक सजा मां अन्नपूर्णा का दरबार, धनतेरस पर दर्शन को बीती शाम से ही लगी लंबी कतार...

वाराणसी, 17 सितंबर। धनतेरस पर अन्नपूर्णा दरबार में उमड़ने वाली भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रबंधन व प्रशासन तैयारियों में जोर-शोर से जुटा है। 

प्रथम तल पर विराजित स्वर्णमयी मां अन्नपूर्णा के दर्शन और उनके अनुग्रह रूपी खजाना को पाने के लिए जहां अस्थायी सीढ़ी शुक्रवार को लगा दी गई, वहीं सड़क पर स्टील की बैरिकेडिंग की गई है।

मंदिर फूलों व विद्युत झालरों से सजाया गया है। स्वर्णमयी मां अन्नपूर्णा का दरबार आम भक्तों के लिए धनतेरस से खुल जाएगा। जो लगातार पांच दिन चलेगा।

मंदिर में लाखों भक्तों के पहुंचने का अनुमान है। श्रद्धालुओं को कतारबद्ध व्यवस्थित ढंग से मंदिर में प्रवेश कराने के लिए स्टील की बैरिकेडिंग की गई है। इसमे बीते शाम से ही  दूर - दराज के आए भक्तों ने स्थान ले लिया ताकि आज शनिवार भोर में मां के मंदिर में गर्भगृह का पट खुलते ही आसानी से दर्शन कर मां का खजाना ग्रहण कर सकें। 

मां अन्नपूर्णा मंदिर महंत शंकरपुरी महाराज ने बताया कि मां के दर्शन को आने वाले भक्तों को सुविधाजनक तरीके से दर्शन कराने की योजना बनाई गई है।