Headlines
Loading...
छठ के दौरान यात्रियों की भीड़ को ऐसे नियंत्रित करेगी रेलवे, पहली बार स्टेशन पर दोनों तरफ यह होगी व्यवस्था...

छठ के दौरान यात्रियों की भीड़ को ऐसे नियंत्रित करेगी रेलवे, पहली बार स्टेशन पर दोनों तरफ यह होगी व्यवस्था...

Bihar Railway Station: छठ महापर्व के मौके पर यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मुजफ्फरपुर जंक्शन के दोनों ओर होल्डिंग एरिया बनाया जाएगा। ऐसा पहली बार होगा क्योंकि अब तक सिर्फ एक तरफ ही होल्डिंग एरिया बनाया जाता था। इस बार जंक्शन के उत्तरी और दक्षिणी छोर पर होल्डिंग एरिया की विशेष व्यवस्था की जाएगी। इसका निर्माण दीपावली के बाद किया जाएगा।

एक हजार यात्रियों को बैठने की सुविधा

इन दोनों होल्डिंग एरिया में लगभग एक हजार यात्रियों के बैठने की व्यवस्था रहेगी. यहां कालीन से लेकर कुर्सी तक रहेगी. इसके अलावा पेयजल आदि की सुविधा भी दी जाएगी. होल्डिंग एरिया में आरपीएफ के अफसर व जवानों के अलावा टीटीई व अन्य रेलकर्मियों की भी तैनाती की जाएगा. इस एरिया में यात्रियों को ट्रेनों के परिचालन से जुड़ी ताजा जानकारी मिलती रहेगी।

21 दिनों के लिए बनेगा होल्डिंग एरिया 

समस्तीपुर रेल मंडल के अनुसार छठ पर्व के दौरान 21 दिनों के लिए होल्डिंग एरिया बनाया जाएगा. इस कड़ी में प्लेटफॉर्म पर भीड़ को रोकने के लिए पहले यात्रियों को होल्डिंग एरिया में बैठाया जाएगा. ट्रेन के आने पर संबंधित यात्री प्लेटफॉर्म पर जाएंगे. सावधानी के तौर पर भीड़ नियंत्रण व सुरक्षा को लेकर प्लेटफॉर्म से लेकर फुट ओवरब्रिज तक सुरक्षा बलों की तैनाती रहेगी।

इन स्टेशनों पर होगी व्यवस्था

10 स्टेशनों पर यह व्यवस्था रहेगी. इस पर कुल 75.49 लाख रुपये खर्च होंगे। समस्तीपुर रेल मंडल के अंतर्गत मुजफ्फरपुर समेत 10 स्टेशनों पर यात्रियों को होल्डिंग एरिया की सुविधा मिलेगी। इनमें मुजफ्फरपुर के अलावा मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, सहरसा, जयनगर, सकरी, बापूधाम मोतिहारी और रक्सौल भी शामिल है। इसको लेकर गत सितंबर में पूर्व मध्य रेल के स्तर से ई-टेंडर जारी किया गया था।