अश्लीलता से भरी 'डर्टी बाबा' की काली दुनिया, जानिए ऑफिस से पोर्न सीडी-सेक्स टॉय और भी क्या-क्या मिला, जानें...
Baba Chaitanyananda Saraswati: राजधानी दिल्ली के मैनेजमेंट कॉलेज की 17 लड़कियों के यौन शोषण मामले में गिरफ्तार आरोपी बाबा चैतन्यानंद सरस्वती के ठिकानों पर पुलिस की जांच जारी है। इस दौरान जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। बताया जा रहा है कि चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थ सारथी जिस कॉलेज में पढ़ाता था वहां उसके ऑफिस से पुलिस को सेक्स टॉय और पोर्न सीडी मिली है।
सैक्स टॉय और कई पोर्न सीडी बरामद
दरअसल, दिल्ली पुलिस बुधवार, 1 सितंबर 2025 को चैतन्यानंद के सिलसिले में कैंपस में छापेमारी करने पहुंची थी। तलाशी के दौरान पुलिस ने सेक्स टॉय और 5 पोर्न मैटेरियल सीडी बरामद की। इसके अलावा पीएम मोदी, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और ब्रिटेन के एक अन्य नेता के साथ वाली कथित तौर पर उसकी तस्वीर मिली है।
जांच के लिए पुलिस की टीम बागेश्वर, अल्मोड़ा समेत अन्य स्थानों पर भी गई थी जहां आरोपी बाबा चैतन्यानंद सरस्वती फरार होने के बाद रुका था। ऐसा इसलिए ताकि तथ्यों का मिलान किया जा सके। फिलहाल पुलिस तेजी से मामले की जांच में जुटी हुई है।
चैतन्यानंद की कई महिलाओं संग मिली चैट्स
इससे एक दिन पहले आरोपी बाबा के मोबाइल से महिलाओं की चैट्स बरामद हुई थी। इसमें पता चला था कि वो महिलाओं को आकर्षित करने के लिए उनसे कई वादे किया करता था। पुलिस के मुताबिक, आरोपी चैतन्यानंद छात्राओं को धमकाता, अश्लील मैसेज भेजता और विदेश यात्रा का लालच देकर अपने जाल में फंसाया करता था। यही नहीं कई दफा उसने छात्राओं को देर रात अपने कमरे में बुलाया और कम ग्रेड देने तक की धमकी दी।
28 सितंबर को पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी
श्री शारदा इंस्टीट्यूट की 17 छात्राओं के यौन उत्पीड़न के आरोपी चैतन्यानंद के खिलाफ 4 अगस्त को वसंत कुंज नॉर्थ पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई थी। उस वक्त वह इंस्टीट्यूट का प्रमुख था। इसके बाद उसे 9 अगस्त को पद से हटा दिया गया। तभी से वो फरार चल रहा था। पता चला कि वो पुलिस से बचने के लिए सस्ते होटलों में ठहरता था जहां सीसीटीवी न लगे हो। वह यूपी के धार्मिक शहरों में भी छिपा रहा। बिना सीसीटीवी वाले होटल का चुनाव आरोपी के करीबी किया करते थे।
5 दिन की पुलिस रिमांड आज हो रही खत्म
पुलिस की जांच में सामने आया है कि 27 सितंबर को वह आगरा के एक होटल में ठहरा था। इसकी जानकारी लगते ही पुलिस ने उसे 28 सितंबर की सुबह करीब 3:30 बजे गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पटियाला हाउस कोर्ट की ओर से उसे 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। जो आज शाम को खत्म हो जाएगा।