Headlines
Loading...
IND vs AUS 2nd ODI Live Score: सीरीज गंवाया, भारत की दो विकेट से शर्मनाक हार, मैच में लुटिया डुबोया फील्डर, धुरंधर बल्लेबाजों ने...

IND vs AUS 2nd ODI Live Score: सीरीज गंवाया, भारत की दो विकेट से शर्मनाक हार, मैच में लुटिया डुबोया फील्डर, धुरंधर बल्लेबाजों ने...

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। IND vs AUS 2nd ODI Live Score Updates: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे इंटरनेशनल मैच आज एडिलेड में खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। ऑस्ट्रेलियाई टीम में 3 बदलाव हुए है, जबकि भारतीय टीम बिना किसी बदलाव के उतरी। 

तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने जीत लिया था। ऐसे में टीम इंडिया के लिए ये मैच करो या मरो की स्थिति वाली थी, लेकिन इस मैच में भारत ने  शर्मनाक 2 विकेट से हारकर सीरीज भी गंवा बैठा। 

ndia vs Australia Highlights, 2nd ODI Match Commentary and Latest Updates: ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को दूसरे वनडे मैच में 2 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही मेजबान टीम 3 वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया को 17 सालों के बाद एडिलेड में भी भारत को करारी हार मिली। 

एडिलेड में खेले गए दूसरे वनडे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 264 रन बनाए. जवाब में मेजबान टीम ने 22 गेंद शेष रहते 8 विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैथ्यू शॉर्ट और कूपर कॉनोली ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।

शॉर्ट और कॉनोली ने ठोकी फिफ्टी

295 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. उसके दोनों सलामी बल्लेबाज केवल 54 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए, लेकिन मैथ्यू शॉर्ट और कूपर कॉनोली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के जबड़े से जीत छीन ली. मैथ्यू शॉर्ट ने 78 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 74 रन बनाए।

कूपर कॉनोली ने 53 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्का की मदद से नाबाद 61 रनों की पारी खेली. मिचेल ओवन ने 23 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 36 रनों की तेज पारी खेली. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 46.2 ओवर में 8 विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत की ओर से अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और वॉशिंगटन सुंदर ने 2-2 विकेट लिए. मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट चटकाए।

रोहित और श्रेयस की पारी हुई बेकार

इससे पहले टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 17 रन के स्कोर पर उसके दो विकेट गिर गए. इसके बाद रोहित शर्माऔर श्रेयस अय्यर ने टीम को संभाला और तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई. रोहित शर्मा ने 97 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 73 रन बनाए. श्रेयस अय्यर ने 77 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 61 रन बनाए. अक्षर पटेल ने 41 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 44 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जंपा ने चार विकेट हासिल किए. जेवियर बार्टलेट को तीन और मिचेल स्टार्क को 2 विकेट मिला।