Headlines
Loading...
IND A vs AUS A ODI Live Score: भारत 246 पर आलआउट, आस्ट्रेलिया पारी शुरू होते ही बारिश ने डाली खलल...

IND A vs AUS A ODI Live Score: भारत 246 पर आलआउट, आस्ट्रेलिया पारी शुरू होते ही बारिश ने डाली खलल...

कानपुर। IND A vs AUS A ODI Live Score: ग्रीन पार्क स्टेडियम में होने वाले दूसरे वनडे मुकाबला शुरू हो चुका है। आस्ट्रेलिया ए और भारत ए के बीच टास हुआ। भारत ए की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया था। भारत की पूरी टीम 246 रन पर आउट हो गई। आस्ट्रेलियाई टीम खेलने उतरी तो बारिश शुरू हो गई जिससे मैच को रोक दिया गया है। मैच देखने के लिए दर्शकों की अच्छी खासी संख्या पवेलियन में मौजूद है।

भारत ए की पारी 246 रनों पर खत्म हुई। मध्यक्रम बल्लेबाज तिलक वर्मा ने 94 रन बनाए। वहीं जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम बिना किसी नुकसान के 6 ओवर में 44 रन बना चुकी है। हल्की बारिश शुरू होने से मैच को रोक दिया गया है।

ग्रीन पार्क में भारत ए और आस्ट्रेलिया के बीच दूसरे वनडे मैच में भारत ए की टीम ने 18 ओवर तीन विकेट के नुकसान पर 94 रन बनाए लिए थे। अभिषेक, प्रभसिमरन और कप्तान श्रेयस के सस्ते में आउट होने के बाद तिलक वर्मा और रियान पराग ने भारत ए की पारी को संभाला था। तिलक 37 और पराग 41 रन बनाकर खेल रहे थे।

ओपनिंग करने के लिए भारत एक टीम से प्रभसिमरन और अभिषेक शर्मा मैदान में पहुंचे। मैच शुरू होते ही भारतीय टीम और फैंस को बड़ी निराशा हाथ लगी। वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा बिना खाता खोले विल सदरलैंड की गेंद पर स्लिप पर जैक एडवर्ट को कैच दे बैठे। वहीं, दूसरे सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन एक रन बनाकर सदरलैंड की गेंद पर विकेटकीपर लैचन के हाथों कैच आउट हुए। भारत ए को तीसरा झटका कप्तान श्रेयस के रूप में लगा। पहले वनडे में शतक लगाने वाले कप्तान श्रेयस आठ रन बनाकर तेज गेंदबाज जैक एड्वर्ड की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए।

एक अक्टूबर को वनडे सीरीज के पहले मैच में भारत ए की टीम ने आस्ट्रेलिया ए पर 171 रनों की बढ़ी जीत दर्ज की थी। आज दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा है। दूसरे वनडे मुकाबले में भारत ए की ओर से एशिया कप के स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा टीम में हैं।