Headlines
Loading...
IND vs WI: जायसवाल दोहरे शतक से चूके, गिल ने भी बनाए शतक, जुरैल ने बनाए 44 रन , भारत ने 518रन/5विकेट पारी घोषित किया...

IND vs WI: जायसवाल दोहरे शतक से चूके, गिल ने भी बनाए शतक, जुरैल ने बनाए 44 रन , भारत ने 518रन/5विकेट पारी घोषित किया...

स्पोर्ट्स न्यूज ब्यूरो, नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच यहां के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है। पहला दिन भारत के नाम रहा। यशस्वी जायसवाल 173 रन बनाकर नाबाद लौटे।

Yashasvi Jaiswal World record in Test : दिल्ली टेस्ट मैच के दूसरे दिन यशस्वी जायसवाल की किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया और 175 रन बनाकर रन आउट हो गए। जायसवाल के पास तीसरा दोहरा शतक जमाने का सुनहरा मौका था लेकिन कप्तान शुभमन गिल के साथ रन लेने की गलतफहमी में वे रन आउट हो गए।

पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दो विकेट के नुकसान पर 318 रन बनाए थे। यशस्वी के साथ कप्तान गिल 20 रन बनाकर नाबाद रहे।

भारतीय कप्तान गिल ने भी बनाए शतक 

दूसरे दिन यशस्वी के पास दोहरा शतक लगाने का सुनहरा मौका था। लेकिन दुर्भाग्य से रन आउट हो गए है। वहीं कप्तान गिल भी 129 रन की एक बड़ी पारी खेलकर पांचवें विकेट के रूप में आउट हो गए। उस वक्त भारतीय टीम की पारी का टोटल स्कोर 518 रन/ 5 विकेट था। और भारतीय कप्तान ने आउट होने के तुरंत ही पारी घोषित कर दिया। उस समय विकेट कीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरैल 44 रन बनाकर खेल रहे थे।