Headlines
Loading...
India vs West Indies Live Score, 1st Test, Day1: टॉस जीतकर वेस्टइंडीज 162 रन, भारत ने चाय-पान के पहले किया ऑल आउट...

India vs West Indies Live Score, 1st Test, Day1: टॉस जीतकर वेस्टइंडीज 162 रन, भारत ने चाय-पान के पहले किया ऑल आउट...

India vs West Indies Live Score, 1st Test Match at Ahmedabad, Day 1 Latest Updates: एशिया कप 2025 का खिताब डिफेंड करने के बाद टीम इंडिया अब अपने अगले मिशन पर है, जहां उसके सामने रेड बॉल क्रिकेट में वेस्टइंडीज की चुनौती है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत के साथ ही भारत के घरेलू सीजन का भी आगाज हो गया है। 2 टेस्ट की सीरीज का पहला मैच भारत और वेस्टइंडीज के बीच अहमदाबाद में खेला जा रहा है। 

जहां वेस्टइंडीज की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है। यहां भारतीय टीम ने अपनी धाकड़ गेंदबाजी के दम पर पहले बल्लेबाजी करने वाली वेस्टइंडीज टीम को सिर्फ 44.1ओवर में 162 रन पर ऑल आउट कर दिया।

भारतीय टीम की गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज ने चार विकेट, बुमराह ने तीन विकेट, कुलदीप यादव को दो विकेट मिले।

भारत vs वेस्टइंडीज, अहमदाबाद में पहला टेस्ट

अहमदाबाद में टेस्ट खेलने को लेकर शुभमन गिल काफी उत्साहित दिखे। गिल ने कहा कि उन्होंने यहां सिर्फ T20 क्रिकेट ही ज्यादा खेला है। उन्होंने खेल शुरू होने के पहले कहा कि, टेस्ट मैच खेलना एक अलग अनुभव रहेगा। उन्होंने अहमदाबाद की पिच के मिजाज को लेकर भी कहा कि पिछली बार जब हम यहां खेले थे तो काली मिट्टी की पिच थी। लेकिन, इस बार टेस्ट लाल मिट्टी की बनी पिच पर है। उन्होंने कहा कि ये देखना दिलचस्प रहेगा कि पिच अगले 5 दिन तक कैसा बर्ताव करती है।

थोड़ी देर में चाय के बाद भारतीय टीम अपनी पारी की शुरुआत ओपनर बैट्समैन शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल के द्वारा करेगी।