India vs West Indies Live Score, 2nd Test, Day1: यशस्वी ने ठोका शतक, तो साई ने बनाया सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर, भारत 220/1...
India vs West Indies Live Score, 2nd Test Match in Delhi, Day 1 Latest Updates in Hindi: भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब दिल्ली का दंगल है। वेस्टइंडीज के लिए ये इम्तिहान अहमदाबाद से भी मुश्किल होने वाला है।
ऐसा इसलिए क्योंकि दिल्ली का मैदान भारतीय टीम का अभेद किला है, जहां उसने 1987 के बाद कोई टेस्ट नहीं गंवाया है। वेस्टइंडीज की टीम अहमदाबाद में ढाई दिन टिक सकी थी। ऐसे में वो भारत के खिलाफ दिल्ली में कितने दिन टिकेगी, कहना मुश्किल है।
भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी शानदार तरीके से शुरू किया। ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने पारी की शुरुआत की। और भारतीय टीम का स्कोर जब 58 रन पहुंचा, तभी केएल राहुल ऑउट हो गए।
फिर साईं सुदर्शन वन डाउन पर बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने अपनी शानदार पारी की बदौलत यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर 162 रन चायकाल तक बनाए हैं। यशस्वी जायसवाल 111 रन, साईं सुदर्शन 71 रन बनाकर खेल रहे हैं। आगे का मैच चायकाल के बाद थोड़ी देर में शुरू होगा, जब हम आपके साथ होंगे।
दिल्ली में क्लीन स्वीप की तैयारी
भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट की सीरीज खेली जा रही है। अहमदाबाद में खेला पहला टेस्ट भारत ने पारी और 140 रन से जीता था और सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई थी। अब उसके पास दिल्ली में क्लीन स्वीप का मौका है। वेस्टइंडीज की टीम फिलहाल जैसा प्रदर्शन कर रही है, उसे देखकर लगता नहीं कि भारत से उनका कोई मुकाबला है। ऐसे में क्लीन स्वीप के चांसेज और भी ज्यादा हैं।